चंडीगढ़: किसानों द्वारा दिल्ली कूच का ऐलान किए जाने के बाद प्रदेश सरकार ने अंबाला जिले में नौ दिसंबर तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं. अंबाला जिले के सीमावर्ती गांवों में स्थित स्कूलों में भी आज छुट्टी कर दी गई है. पुलिस प्रशासन ने शंभू बार्डर से सटे अंबाला के गांवों में लोगों से अपील की है कि वह जरूरी स्थिति में ही घर से बाहर निकलें.
किसानों के दिल्ली की ओर मार्च के मद्देनजर हरियाणा के अंबाला के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं हैं। pic.twitter.com/v7GGDDZ4w7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
हरियाणा के मुख्य सचिव ने किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए अंबाला के अधिकार क्षेत्र में आने वाले गांवों डंगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बारी घेल, लहर्स, कालू माजरा, देवी नगर, सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू के क्षेत्र में नौ दिसंबर तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश जारी किए हैं. इस बीच किसानों के दिल्ली कूच से पहले पुलिस ने अंबाला जिले के गांवों में आज सुबह पैदल रूट मार्च भी किया.
बता दें इन किसानों पिछले 8 महीने से यानि 13 फरवरी से हरियाणा-पंजाब से शंभू बॉर्डर पर धरना दे रखा है. अब यह किसान दिल्ली कूच करने जा रहे है लेकिन दिल्ली में इस समय संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. ऐसे में किसान दिल्ली आएंगे तो सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ सकती है इसलिए किसानों को दिल्ली आने की अनुमति नहीं दी गई है. अंबाला (हरियाणा) के डीसी ने किसान नेताओं को पत्र लिख कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए दिल्ली कूच को स्थगित करनी की अपील की है.
किसानों की क्या है मांगें?
- MSP की कानूनी गारंटी
- किसानों का कर्ज माफ किया जाए
- किसानों और खेतिहर मजदूरों के लिए पेंशन
- बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं करने की मांग
किसानों के आंदोलन को दिखते हुए हरियाणा और दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की गई है. हरियाणा की नायब सिंह सरकार ने शंभू बॉर्डर पर धारा-163 लगा दी है. हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर धारा 163 लगा दी गई है. सार्वजनिक सभाओं और जुलूसों पर पांबदी लगा दी है. इस साथ है लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है साथ ही किसी भी हालात से निपटने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस युक्त ड्रोन भी लगाए गए हैं. हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बीती देर रात चंडीगढ़ से अंबाला, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, जींद, व सिरसा के पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक करके सुरक्षा व्यस्था का जायजा लिया. हरियाणा के जिलों से लगती पंजाब की सीमा को सील कर दिया गया है. हालांकि किसानों ने शंभू बार्डर से दिल्ली कूच का ऐलान किया है लेकिन किसान अन्य रास्तों से भी दिल्ली की तरफ कूच कर सकते हैं. जिसके चलते सभी सीमावर्ती जिलों की पुलिस को सतर्क किया गया है.
#WATCH | Haryana: Police barricade the Ambala-Delhi border in view of the Delhi March announced by farmers today, December 6.
The farmers will leave from Shambhu Border for Delhi today at 1 pm. pic.twitter.com/CoUsZPZpmG
— ANI (@ANI) December 5, 2024
अंबाला में स्कूल बंद
शंभू बॉर्डर पंजाब के पटियाला और हरियाणा के अंबाला को जोड़ता है. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए अंबाला जिले में आज प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: मुख्यमंत्री बनते ही एक्शन में देवेंद्र फडणवीस… साइन की पहली फाइल
ये भी पढ़ें- LAC पर बनी 2020 से पहले की स्थिति, WMCC की बैठक में भारत-चीन ने की पुष्टि
कमेंट