Parliament Winter Session 2024: राज्यसभा में शुक्रवार को नया विवाद देखने को मिला. उच्च सदन में बेंच नंबर 222 के नीचे से नोट की गड्डी मिलने का मामला सामने आया है. यह सीट कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी की है. सभापति जगदीप धनखड़ ने इस मसले को बेहद गंभीर बताया है.
#WATCH राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “मैं निवेदन करता हूं कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती और घटना की प्रामाणिकता स्थापित नहीं हो जाती, तब तक किसी सदस्य का नाम उजागर नहीं किया जाना चाहिए…” pic.twitter.com/ehV0BnkcGX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2024
इस मामले में उच्च सदन में भाजपा नेता जेपी नड्डा ने इसे असामान्य घटनाक्रम बताते हुए कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने इस घटनाक्रम को लेकर विपक्ष के रवैए पर भी सवाल उठाया. जिसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभापति को इस मामले की जांच करनी चाहिए. उनके आश्वासन के बाद सदन में शून्यकाल शुरू हुआ.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – साल में दो बार एडमिशन, मनपसंद विषय चुनने का अधिकार… यूनिवर्सिटी-कॉलेज में अब ये होंगे नियम
यह भी पढ़ें – बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस आज, पीएम मोदी ने किया नमन
कमेंट