पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू और उनके पूजा स्थलों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. इन सबके बीच भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री 9 दिसंबर को बांग्लादेश जाएंगे. इस दौरान वे अपने समकक्ष और अन्य नेताओं एवं अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आज इसकी जानकारी दी.
दूसरी ओर बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों खासकर हिन्दुओं के हालात और हिन्दू धर्माचार्यों की गिरफ्तारी के मुद्दे पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भारत के रुख को एक बार फिर दोहराया और कहा कि लोगों के कानूनी अधिकारों की रक्षा होनी चाहिए और उन्हें स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ट्रायल मिलना चाहिए.
बता दें बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही अल्पसंख्यक समुदाय खासकर हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है. हिन्दुओं के मंदिरों पर कट्टरपंथी लगातार हमला कर रहे हैं. वहां रहने वाले हिन्दू समुदाय के लोग परेशान है. कहा जा रहा है कि बांग्लादेश की मोहम्मद युनूस सरकार के समर्थन से ही यह सब हो रहा है. भारत के अलग-अलग शहरों में बांग्लादेश में रहने वाले हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है.
अल्पसंख्यकों पर हमलों के विरोध में अब विश्व भर में आवाज उठ रही हैं. अमेरिका में सांसद ब्रैड शरमन ने कहा है कि बांग्लादेश सरकार की पूरी जिम्मेदारी है कि वह देश में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोगों की सुरक्षा करे. शरमन ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के प्रमुख वाल्कर तुर्क से भी मांग की कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों की जांच कराई जाए.
सीरिया और दक्षिण कोरिया के घटनाक्रम पर पैनी नजर
भारत ने सीरिया के उत्तरी शहरों में विरोधियों से संघर्ष और दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ लगाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भारत स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने उत्तरी सीरिया में संघर्ष बढ़ने के हालिया घटनाक्रम पर ध्यान दिया है. हम स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। इस समय 90 भारतीय सीरिया में है और इसमें संयुक्त राष्ट्र संगठन में काम करने वाले भारतीय भी शामिल हैं. हमारा दूतावास उनके साथ करीबी संपर्क बनाए हुए है और उनकी सुरक्षा और बचाव के लिए काम कर रहा है.
दक्षिण कोरिया पर प्रवक्ता ने कहा कि भारत के दक्षिण कोरिया के साथ मजबूत आर्थिक एवं राजनीतिक संबंध है. हालिया घटनाक्रम से वहां रह रहे भारतीयों और हमारे हितों पर प्रभाव पड़ सकता है. हम लगातार स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए हैं. हम उम्मीद करते हैं कि हालात में जल्द ही सुधार होगा.
आतंकी मसूद अजहर पर ठोस कार्रवाई की मांग
विदेश मंत्रालय ने एक बार फिर पाकिस्तान से संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकी मसूद अजहर पर कार्रवाई करने की मांग की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का यह बयान एक हालिया रिपोर्ट पर आया है, जिसमें मसूद अजहर के पाकिस्तान में ही होने की पुष्टि की गई है. इस रिपोर्ट पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हम उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और उसको न्याय की श्रेणी में लाने की मांग करते हैं. पाकिस्तान अजहर के अपने यहां होने से इनकार करता आया है. अगर रिपोर्ट सही है तो इससे पाकिस्तान का दोहरा चरित्र सामने आता है. मसूद अजहर भारत में सीमा पार से होने वाले कई हमलों में शामिल रहा है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: PM मोदी ने अष्टलक्ष्मी महोत्सव का किया उद्घाटन, बोले- देश और दुनिया देखेगी पूर्वोत्तर का सामर्थ्य
ये भी पढ़ें- ‘कृषि मंत्री बात करें नहीं तो रविवार को फिर करेंगे दिल्ली कूच’ आंदोलनकारी किसानों की सरकार को चेतावनी
कमेंट