किसानों ने अब रविवार को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया है साथ ही उन्होंने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बातचीत की पेशकश की है. इन्हीं सबके बीच अब कांग्रेस, किसानों के समर्थन में आ गई है. कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार से किसानों को बातचीत के लिए आमंत्रित करने की मांग की है. वहीं कांग्रेस ने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी को कानूनी समर्थन देने के लिए इसी सत्र में बिल लाकर पारित करने की मांग की है.
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार को किसानों के मुद्दे पर घेरा. रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार को किसान विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि इस सरकार में किसानों की आवाज नहीं सुनी जा रही. किसानों को दिल्ली क्यों नहीं आने दिया जा रहा है? उनके रास्तों में कीले बिछा दी है. सुरजेवाला ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी लगा दी. जो चीन सीमा पर होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सरकार से मांग करती है. इसी सत्र में एमएसपी को कानूनी गारंटी देने वाला विधेयक इसी सत्र में पास किया जाए.
रणदीप सुरजेवाला ने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर संसद में झूठ बोलने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता ने कहा कि कृषि मंत्री ने कहा किसानों की सारी फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही है जबकि यह सच्चाई नहीं है. सरकार देश से झूठ बोल रही है. सुरजेवाला ने दावा किया बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सीएएसपी को लिखित मे दिया है कि उनके राज्यों में किसानों की उपज की लागत, आयोग द्वारा सूचीबद्ध लागत से कहीं ज्यादा है और किसानों को उपज पर एमएसपी नहीं मिल रही है.
सुरेजवाला ने कहा सरकार, कॉरपोरेट टैक्स कम सकती है तो फिर किसानों का कर्ज क्यों माफ नहीं किया जा सकता. इसक साथ ही उन्होंने कहा, पीएम मोदी के पास फिल्में देखने का समय है लेकिन किसानों से बातचीत का समय नहीं है.
ये भी पढ़ें- ‘कांग्रेस ने सत्ता में रहते किसानों को MSP देने से किया था इनकार’ राज्यसभा में बरसे कृषि मंत्री शिवराज चौहान
ये भी पढ़ें- ‘कृषि मंत्री बात करें नहीं तो रविवार को फिर करेंगे दिल्ली कूच’ आंदोलनकारी किसानों की सरकार को चेतावनी
कमेंट