केंद्रीय कैबिनेट ने आज कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए है. मोदी कैबिनेट ने राजधानी दिल्ली और हरियाणा के बीच मेट्रो कॉरिडोर पर मुहर लगा दी है साथ ही 85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नवोदय विद्यालय खोलने का फैसला भी लिया है. केंद्र सरकार ने दिल्ली मेट्रो के चरण-IV परियोजना के 26.463 किलोमीटर लंबे रिठाला-नरेला-नाथूपुर (कुंडली) कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज मेट्रो चरण 4 से जुड़ी परियोजना को मंजूरी दी.
केंद्रीय मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इससे राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी राज्य हरियाणा के बीच संपर्क में और सुधार होगा. इस कॉरिडोर को मंजूरी मिलने की तारीख से 4 साल में पूरा किया जाना है. उन्होंने बताया कि परियोजना की पूर्ण लागत 6,230 करोड़ रुपये है और इसे दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) द्वारा भारत सरकार (जीओआई) और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (जीएनसीटीडी) के मौजूदा 50:50 विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) के तहत चार साल में क्रियान्वित किया जाना है.
यह लाइन वर्तमान में परिचालित शहीद स्थल (नया बस अड्डा)-रिठाला (रेड लाइन) कॉरिडोर का विस्तार होगी और इससे राष्ट्रीय राजधानी के उत्तर पश्चिमी हिस्सों जैसे नरेला, बवाना, रोहिणी के कुछ हिस्सों आदि में संपर्क में सुधार होगा. इस पूरे खंड में 21 स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के सभी स्टेशन एलिवेटेड होंगे.
85 केंद्रीय विद्यालय खोलेगी सरकार
कैबिनेट बैठक में देश में 85 केंद्रीय विद्यालयों और 28 नए नवोदय विद्यालयों की स्थापना को भी मंजूरी दे दी गई है साथ ही केंद्रीय विद्यालय योजना के तहत सभी कक्षाओं में दो अतिरिक्त अनुभाग जोड़कर कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि की सुविधा प्रदान की जाएगी. एक मौजूदा केवी यानी केवी शिवमोग्गा, कर्नाटक के विस्तार को मंजूरी दी है. बता दें 85 नए केवी की स्थापना और 1 मौजूदा केवी के विस्तार के लिए अनुमानित 5872.08 करोड़ रुपये की जरूरत होगी.
28 नवोदय विद्यालयों को मंजूरी
केंद्र सरकार ने नवोदय विद्यालय योजना (केन्द्रीय क्षेत्र योजना) के अंतर्गत देश के वंचित जिलों में 28 नवोदय विद्यालय (एनवी) स्थापित करने को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति शुक्रवार को उक्त प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार 28 नवोदय विद्यालयों की स्थापना के लिए 2024-25 से 2028-29 तक पांच वर्षों की अवधि में कुल अनुमानित निधि की आवश्यकता 2359.82 करोड़ रुपये है. इसमें 1944.19 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय घटक और 415.63 करोड़ रुपये का परिचालन व्यय शामिल है.
ये भी पढ़ें- ‘देश में नफरत इतनी बढ़ गई है कि…’ जामा मस्जिद के शाही इमाम ने पीएम मोदी से की खास अपील
ये भी पढ़ें- MSP पर इसी सत्र में लाया जाए विधेयक… किसानों के आंदोलन के बीच कांग्रेस की सरकार से मांग
कमेंट