एडिलेड: भारत ने यहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (डे-नाइट) के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 337 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
ऑस्ट्रेलियायी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने अपनी टीम को शानदार याेगदान देते हुए शानदार140 रन बनाए. इसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में भारत के खिलाफ 157 रन की बढ़त हासिल की. इस दौरान भारत की ओर से बुमराह और सिराज ने 4-4 विकेट लिए. जबकि नीतिश रेडी और आर अश्विन ने 1-1 विकेट चटकाया.
वहीं इससे पहले भारतीय टीम ने खराब प्रदर्शन करते हुए अपनी पहली पारी में महज 180 रन ही बनाए थे.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट