इंडी अलायंस में पावर को लेकर घमासान जारी है. अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर कांग्रेस के परफॉरमेंस पर सवाल खड़ा किया है. हाल ही में हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में अलायंस के खराब प्रदर्शन पर असंतोष जाहिर किया है और संकेत दिया कि अगर मौका मिला तो वह इंडी गठबंधन की कमान संभालने के लिए तैयार है.
तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो ने कहा कि वह बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका जारी रखते हुए विपक्षी मोर्चे को चलाने की दोहरी जिम्मेदारी संभाल सकती हैं. एक टीवी चैनल से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा , “मैंने इंडी अलायंस का गठन किया था, अब मोर्चा का नेतृत्व करने वालों पर इसका प्रबंधन करने की जिम्मेदारी है. अगर वे इसे नहीं चला सकते, तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलना होगा.”
यह पूछे जाने पर कि एक मजबूत भाजपा विरोधी ताकत के रूप में अपनी साख के बावजूद वह इंडी अलायंस की कमान क्यों नहीं संभाल रही हैं? इस पर बनर्जी ने कहा, “अगर मौका मिला तो मैं इसके सुचारू संचालन को सुनिश्चित करूंगी.” उन्होंने कहा, “मैं बंगाल से बाहर नहीं जाना चाहती, लेकिन मैं इसे यहीं से चला सकती हूं.”
बता दें कि बीजेपी का मुकाबला करने के लिए गठित इंडी अलायंस में दो दर्जन से अधिक विपक्षी दल शामिल हैं. हालांकि, आंतरिक मतभेदों और आपसी तालमेल की कमी की वजह से इसकी कई बार आलोचना भी होती रही है.
ममता बनर्जी का यह बयान उनकी पार्टी सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा कांग्रेस और अन्य इंडिया ब्लॉक सहयोगियों को लेकर दिए बयान के बाद सामने आया है.कल्याण बनर्जी ने कहा था कि कांग्रेस और Iइंडी अलायंस को अपने अहंकार को अलग रखना चाहिए और ममता बनर्जी को विपक्षी गठबंधन के नेता के रूप में मान्यता देनी चाहिए.
दरअसल, बीजेपी ने जहां महाराष्ट्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड संख्या में सीटें हासिल कीं तो वहीं कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. बीजेपी के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को भारी जीत मिली, जबकि इंडिया ब्लॉक ने झारखंड में जेएमएम के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मजबूत वापसी की.
कांग्रेस ने अपनी हार का सिलसिला जारी रखा, महाराष्ट्र में अपना सबसे खराब प्रदर्शन किया और झारखंड में सत्तारूढ़ जेएमएम के एक दूर के जूनियर पार्टनर के रूप में सामने आई और विपक्षी ब्लॉक में इसकी भूमिका और भी कम हो गई क्योंकि अन्य सहयोगियों ने इससे बेहतर प्रदर्शन किया.
कमेंट