Assam Government Expanded: असम में भाजपा नेतृत्वाधीन एनडीए राज्य सरकार का आज दूसरी बार विस्तार हुआ. राजधानी के पांजाबारी स्थित श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने शनिवार काे मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा मंत्रिमंडल में चार नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. दो मंत्रियों ने असमिया, एक ने हिंदी और एक ने बांग्ला भाषा में शपथ ग्रहण की. इस तरह अब असम सरकार में मंत्रियों की संख्या मुख्यमंत्री सहित कुल 18 हो गयी है.
Congratulations to all my colleagues who have taken oath today.
Looking forward to working with them to fulfill Adarniya Shri @narendramodi ji’s vision of a Viksit Assam.
#Govt4Growth pic.twitter.com/ziJaoq0Ady
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) December 7, 2024
शपथ ग्रहण करने वालों में प्रशांत फुकन, कौशिक रॉय, कृष्णेंदु पाल और रूपेश गोवाला शामिल हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के साथ उनके मंत्रिमंडल के सभी सहयोगी एवं भाजपा के विधायक, सांसद, मुख्य सचिव, डीजीपी समेत अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में राजनेता मौजूद थे.
चारों नए मंत्रियों में डिब्रूगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से 4 बार के विधायक प्रशांत फुकन, लखीपुर के विधायक कौशिक रॉय, पथारकांदी के विधायक कृष्णेंदु पॉल और दुमदुमा के विधायक रूपेश ग्वाला शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गत 5 दिसंबर को ही सोशल मीडिया पर नए मंत्रियों के नामों की घोषणा की थी. वहीं दूसरी ओर 5 दिसंबर को मंत्री संजय किसान ने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. चार नये विधायकों के शपथ ग्रहण करने के साथ ही असम सरकार में मंत्रियों की संख्या मुख्यमंत्री सहित कुल 18 हो गयी है.
डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने 10 मई, 2021 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. डॉ. सरमा के मंत्रिमंडल का पहली बार जून 2022 में विस्तार किया गया था. जयंत मल्ल बरुवा और नंदिता गार्लोसा को 2022 में मंत्रिमंडल के विस्तार के दौरान मंत्रालय मिले थे.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: I.N.D.I. Alliance का घमासान जारी, ममता का कांग्रेस पर जोरदार निशाना
कमेंट