चंडीगढ़: शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान नेताओं ने रविवार को अमृतसर आ रहे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के विरोध का ऐलान किया है. किसान आज दोपहर दिल्ली कूच करेंगे. इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) का विरोध प्रदर्शन 300वें दिन में प्रवेश कर गया है. केंद्र सरकार अभी भी अड़ी हुई है. केंद्र की तरफ से बातचीत का कोई न्यौता किसानों को नहीं दिया गया है. पंधेर ने कहा कि हमने एक और बड़ी घोषणा की है कि हम पंजाब में भाजपा नेताओं के प्रवेश का विरोध करेंगे.
पंधेर ने कहा कि पता चला है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज सहकार भारती के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमृतसर जा रहे हैं. हम पंजाब के किसानों से राज्य में उनके प्रवेश का विरोध करने का आह्वान करते हैं. पंधेर ने कहा कि आज पंजाब के कई जिलों से किसान दिल्ली कूच के लिए शंभू बार्डर पर आ सकते हैं. पंजाब में आने वाले हरियाणा व केंद्र के नेताओं का विरोध किया जाएगा. किसान नेताओं के इस ऐलान के बाद अमृतसर में सहकार भारती समारोह स्थल की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- सीरिया की राजधानी दमिश्क पर विद्रोहियों ने किया कब्जा, राष्ट्रपति बशर विशेष विमान से भागे
ये भी पढ़ें- Maha Kumbh Mela 2025: जानिए महाकुंभ से देश की अर्थव्यवस्था को कितनी मिलेगी मजबूती?
कमेंट