चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले नारायण सिंह चौड़ा को अमृतसर की कोर्ट ने फिर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर दिया है. पुलिस आरोपित चौड़ा के कुछ हथियार की बरामदगी के लिए उसे उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी ले जाएगी.
#WATCH | Amritsar: ACP Jaspal Singh says, "Narain Singh Chaura was produced in court today. The judge has sent him on a 3-day remand. We will present Narain Singh Chaura in court again on the 11th. The investigation is ongoing …" https://t.co/rRqQpkr5Pj pic.twitter.com/FdBc54bweJ
— ANI (@ANI) December 8, 2024
दरअसल, 4 दिसंबर को दरबार साहिब के गेट पर सेवादार का चोला पहनकर बैठे सुखबीर सिंह बादल पर नारायण सिंह चौड़ा ने फायरिंग कर दी थी. इसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था. प्रथम रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद नारायण सिंह चौड़ा को रविवार को अमृतसर की कोर्ट में पेश किया गया.
कोर्ट में पुलिस ने आरोपित को 10 दिन के रिमांड की मांगी. पुलिस ने कोर्ट में बताया कि चौड़ा की तरफ से माना गया है कि कुछ हथियार उन्होंने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रखे हैं. जिन्हें रिकवर करवाने की जरूरत है. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपित को फिर तीन दिन का रिमांड दिया. इस मामले में पुलिस नारायण सिंह चौड़ा के दोनों बेटों जगजीत सिंह बाजवा और बलजिंदर सिंह बाजवा से भी घंटों पूछताछ कर चुकी है. नारायण सिंह चौड़ा के दोनों ही बेटे पेशे से वकील हैं और दोनों उनकी पैरवी कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि एक मामले में अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने 2 दिसंबर को सुखवीर सिंह और अन्य कई लोगों को धार्मिक सजा सुनाई थी. इस पर 4 दिसंबर को धार्मिक सजा के अनुसार सुखबीर बादल जब दरबार साहिब के बाहर सेवादार का चोला पहनकर बैठे थे तभी नारायण सिंह चौड़ा ने उन पर गोली चला दी थी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में प्रयागराज से अयोध्या तक रिंग रेल सेवा होगी शुरू: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
ये भी पढ़ें- सर्राफा बाजार में सपाट स्तर पर कारोबार, सोने और चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं
कमेंट