राजधानी दिल्ली में फिर एक बार स्कूलों को बम से उडाने की धमकी मिली है. 40 स्कूलों को ये धमकी दी गई है. जिनमें दिल्ली पब्लिक स्कूल आरके पुरम, पश्चिम विहार का जीडी गोयनका स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल का नाम शामिल है. बताया जा रहा है स्कूलों को ई-मेल के जरिए धमकी मिली है. जानकारी मिली है कि मेल भेजने वाले ने ब्लास्ट रोकने के एवज में 30 हजार डॉलर की मांग की.
Several schools including Mother Mary’s School, British School, Salwan Public School, Cambridge School received bomb threats via e-mail today: Delhi Police
More details awaited.
— ANI (@ANI) December 9, 2024
स्कूल प्रशासन ने सभी स्टूडेंट को घर वापस भेज दिया है और धमकी की सूचना दिल्ली पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. जिसके बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्कूल कैंपस की तलाशी ली. बताया जा रहा है स्कूल से अभी तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है लेकिन जांच अभी जारी है. स्कूलों के बाहर पुलिस के जवानों के कड़ा पहरा है. स्कूलों के आसपास भी लोग अलर्ट हो गए हैं.
#WATCH | A team of Delhi police arrives at RK Puram's DPS – one of the two schools that received bomb threats, via e-mail, this morning pic.twitter.com/c23ciJTLGi
— ANI (@ANI) December 9, 2024
#WATCH | Delhi | Visuals from outside of DPS RK Puram – one of the two schools that receive bomb threats, via e-mail, today morning pic.twitter.com/sQMOPh4opI
— ANI (@ANI) December 9, 2024
पहले भी मिल चुकी है धमकी
बता दें ऐसा पहली बार नहीं है जब राजधानी के स्कूलों को धमकी मिली हो, पहले भी कई बार प्रमुख स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी है. फरवरी में डीपीएस आरकेपुरम के प्रिंसिपल के मेल पर धमकी दी गई थी. मई में भी कई स्कीलों को धमकी दी गई. उस समय दिल्ली पुलिस कमिश्नर को धमकी भरा मेल किया गया था लेकिन यह सब महज एक अफवाह निकली थी.
ये भी पढ़ें- महिलाओं को PM मोदी आज देंगे बड़ी सौगात, हरियाणा के पानीपत से ‘बीमा सखी योजना’ करेंगे लॉन्च
कमेंट