अजमेर: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि अजमेर दरगाह में हमारे हिन्दू भाइयों का इतना सम्मान होता है कि वहां लंगर में कभी नॉनवेज नहीं बनता है. ख्वाजा साहब ने हिंदुत्व के रंग को अपनाया है. उनका झंडा भगवा है. देश विरोधी ताकतें भारत की एकता और अखंडता देख नहीं सकतीं. सूफी साहब का दर सबके लिए खुला है.
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी रविवार को अजमेर दरगाह में जियारत करने आए थे. इस दौरान उन्होंने अजमेर सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जो लोग अभी तक मुसलमानों को वोट बैंक समझते आए, इस्तेमाल करते आए, दंगा करवाकर, उनको डरा कर हमेशा उनको पीछे रखते थे. भाजपा ने 10 सालों में उनके विचारों को बदल दिया है. महाराष्ट्र में चुनाव हुआ. इनमें 38 सीटें ऐसी हैं, जहां पर मुसलमान ज्यादा हैं लेकिन भाजपा जीती है.
विष्णु गुप्ता पर क्या बोले?
सिद्दीकी ने कोर्ट में वाद दायर करने वाले विष्णु गुप्ता को लेकर कहा कि क्या विष्णु गुप्ता 800 साल के बाद भारत में पहला ऐसा विद्वान पैदा हुआ है, जिसमें इतना ज्ञान आ गया है कि वहां (अजमेर दरगाह) मंदिर था? क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इंटेलीजेंस फेल रही, जो पता नहीं कर पाई. इससे पहले हिन्दू भाई शासक रहे, क्या वो समझ नहीं पाए. यह जो देश को तोड़ने की साजिश कर रहा है, यह दिख रहा है कि किसी के हाथों में खेल रहा है. विदेशी ताकतों व विपक्ष से मिलकर देश को कमजोर कर रहा है. इसका कहीं न कहीं नुकसान उसको (विष्णु गुप्ता) होगा.
सिद्दीकी ने कहा कि यूपी के उपचुनाव में रामवीर एक लाख से ज्यादा वोट से जीते. ये जो हिन्दू मुस्लिम की एकता हो रही है और प्रधानमंत्री से लोग उम्मीद कर रहे हैं. आज विश्व जिस प्रकार जल रहा है, वहां अमन व शांति कायम कर सकता है तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. जो मोदी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे है, वे मुंह की खाएंगे.
PM मोदी की तारीफ की
सिद्दीकी ने कहा कि अगर कोई विवाद होता तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दस साल यहां अकीदत के फूल और चादर नहीं भेजते. यह उनकी आस्था थी, कोई तुष्टिकरण नहीं. प्रधानमंत्री किसी दबाव या खुश करने के लिए काम नहीं करते. पीएम वो ही काम करते हैं जो देश के लिए अच्छा हो. कुछ लोग भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं. भारत ही नहीं बल्कि विश्व के लोग भी प्रधानमंत्री से अमन चैन की उम्मीद लगाए बैठे हैं. सिद्दीकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित करने और विश्व गुरु बनाने के लिए सपना देखा है, उन्हें कामयाबी मिले. इसकी दुआ के लिए अजमेर ख्वाजा साहब के दर पर आया हूं.
बांग्लादेश पर रखा अपना विजन
सिद्दीकी ने कहा कि बांग्लादेश में जो हालात बने हैं, वे निंदनीय हैं. जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. मार काटना कभी इस्लाम नहीं सिखाता. वहां का असर भारत सहित अन्य देशों पर हो रहा है, हमें संदेह की नजर से देखा जा रहा है. ये जो लोग हैं वे सत्ता के भूखे भेड़िए है. ये लोग देश के टुकडे़ कर खत्म कर रहे हैं. जिस प्रकार पाकिस्तान बर्बाद हुआ है, उसी रास्ते पर बांग्लादेश को लेकर जा रहे हैं. हम सब 140 करोड़ भारतीय वहां के हिन्दू भाई-बहनों के साथ हैं. प्रधानमंत्री भी उचित कदम उठा रहे है और आगे भी उठाएंगे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- जयपुर दौरे पर पीएम मोदी, ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ का करेंगे उद्घाटन
ये भी पढ़ें- महिलाओं को PM मोदी आज देंगे बड़ी सौगात, हरियाणा के पानीपत से ‘बीमा सखी योजना’ करेंगे लॉन्च
कमेंट