वक्फ बोर्ड लगातार लोगों की जमीनों पर कब्जा करता जा रहा है. आरोप है कि वक्फ बोर्ड गैरकानूनी तरीके से लोगों की जमीन अपने नाम पर रजिस्ट्रर्ड करा लेता है अब ऐसा ही मामला महाराष्ट्र के लातूर से सामने आया है. जहां किसानों ने वक्फ बोर्ड पर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि लगभग 300 एकड़ जमीन का मामला महाराष्ट्र स्टेट वक्फ ट्रिब्यूनल में चल रहा है. 2 बार सुनवाई हो चुकी है और अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होनी है. बोर्ड ने 103 किसानों को नोटिस भी भेज दिया है.
वहीं किसानों का आरोप है कि यह जमीन वक्फ बोर्ड की नहीं है. यह उनकी पुश्तैनी जमीन है. सालों से वह यहां रह रहे हैं और पीढियों से खेती करते आ रहे हैं. अब इन पीड़ित किसानों ने महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार से न्याय की गुहार लगाई है.
वक्फ बोर्ड ने नोटिस से किया इनकार
राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष समीर काजी ने इन आरोपो को खारिज किया है. उनका कहना है कि किसी को कोई नोटिस नहीं भेजा गया है और ना ही किसी की जमीन पर दावा किया गया है. काजी ने बताया कि एक व्यक्ति ने ट्रिब्यूनल में अपील की है, सिर्फ उसे ही नोटिस भेजा गया है.
महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष का बयान
इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का बयान सामने आया है. उन्होंने इसे वक्फ बोर्ड की शरारत बताया है. बावनकुले का कहना है कि बहुत सारी संपत्तियां हिंदू देवी-देवताओं, हिंदू ट्रस्टों और किसानों की हैं, लेकिन उन्होंने जबरन अपने नाम पर रजिस्टर्ड करा लिया है.
ये भी पढ़ें- जयपुर दौरे पर पीएम मोदी, ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024’ का करेंगे उद्घाटन
ये भी पढ़ें- दिल्ली के DPS, GD गोयनका समेत कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
कमेंट