नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को फ्लाइट की सफलपूर्वक टेस्ट लैंडिंग हुई. इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट संख्या A320 नियो ने नोएडा एयरपोर्ट पर पहली सफल लैंडिंग की. एयरपोर्ट पर विमान का वॉटर कैनन से स्वागत किया गया. ये एयरपोर्ट अप्रैल 2025 से कमर्शियल उड़ानों के लिए खुल जाएगा.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एनआईएएल) ने अप्रैल 2025 में हवाई अड्डे के वाणिज्यिक उद्घाटन से पहले, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए पहला उड़ान सत्यापन परीक्षण आयोजित किया. एनआईएएल ने अगले साल 17 अप्रैल, 2025 को हवाई अड्डे के वाणिज्यिक उद्घाटन से पहले आज पहला उड़ान सत्यापन परीक्षण किया.
राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइन का एक परीक्षण विमान तकनीकी मूल्यांकन के लिए नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा. अगले साल अप्रैल, 2025 में वाणिज्यिक उड़ान संचालन शुरू होने से पहले ये विमान तकनीकी मूल्यांकन के लिए जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा.
अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा से जुड़े सभी परीक्षण पूरे हो गए हैं. नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपने शुभारंभ के लिए तैयार है. अप्रैल में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों गंतव्यों के लिए करीब 30 उड़ानें रवाना होने की उम्मीद है. इसके पहले चरण में प्रमुख घरेलू शहरों को जोड़ने वाली 25 उड़ानें और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए तीन उड़ानें होंगी. इसके अलावा दो उड़ानें कार्गो सेवाओं पर केंद्रित होंगी.
उल्लेखनीय है कि नोएडा एयरपोर्ट पर 3900 मीटर लंबा एवं 60 मीटर चौड़ा पहला रनवे तैयार है. रनवे पर मार्किंग और लाइटिंग का कार्य पूरा हो चुका है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Elections 2025: AAP की दूसरी लिस्ट जारी, सिसोदिया की बदली सीट, यहां देखें पूरी सूची
कमेंट