बांग्लादेश में लगातार हो रहे हिन्दुओं पर हमले के बीच भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचे हैं. जहां उन्होंने अपने समकक्ष मोहम्मद जशीमुद्दीन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक खासकर हिन्दुओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया और भारत सरकार की चिंता से वहां की अंतरिम सरकार को अवगत कराया.
विदेश सचिव ने बताया कि मीटिंग में दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के लिए जरूरी मुद्दों पर बातचीत हुई. हमने हाल के घटनाक्रमों पर भी चर्चा की और मैंने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण से संबंधित चिंताओं सहित अपनी चिंताओं से अवगत कराया. हमने अफसोसजनक घटनाओं पर भी चर्चा की.”
#WATCH | Dhaka: After meeting Foreign Adviser Md. Touhid Hossain of Bangladesh, Foreign Secretary Vikram Misri says, "… We also discussed recent developments and I conveyed our concerns including those related to the safety and welfare of minorities… We also discussed… pic.twitter.com/1Wm66HzOb0
— ANI (@ANI) December 9, 2024
विदेश सचिव विक्रम मिस्री की आज की बांग्लादेश यात्रा पर विदेश मंत्रालय ने पोस्ट करते हुए बताया, “उन्होंने आपसी विश्वास और सम्मान तथा एक-दूसरे की चिंताओं और हितों के प्रति आपसी संवेदनशीलता के आधार पर बांग्लादेश के साथ सकारात्मक और रचनात्मक संबंध बनाने की भारत की इच्छा को दोहराया. विदेश सचिव ने हाल के कुछ घटनाक्रमों और मुद्दों पर भी चर्चा की और भारत की चिंताओं, विशेष रूप से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और कल्याण से संबंधित चिंताओं से अवगत कराया. उन्होंने सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनयिक संपत्तियों पर हमलों की कुछ खेदजनक घटनाओं को भी उठाया.”
विदेश सचिव विक्रम मिस्री की आज की बांग्लादेश यात्रा पर विदेश मंत्रालय ने पोस्ट करते हुए बताया, "उन्होंने आपसी विश्वास और सम्मान तथा एक-दूसरे की चिंताओं और हितों के प्रति आपसी संवेदनशीलता के आधार पर बांग्लादेश के साथ सकारात्मक और रचनात्मक संबंध बनाने की भारत की इच्छा को दोहराया।… pic.twitter.com/UG8eiHxmPt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2024
भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री की आज रात नई दिल्ली लौटने से पहले अंतरिम सरकार के प्रमुख से भी मिलने का कार्यक्रम है. बीडीन्यूज24डॉटकॉम के अनुसार बांग्लादेश में हालिया राजनीतिक उथल-पुथल के बाद पहली उच्च स्तरीय बैठक में भारत और बांग्लादेश के विदेश सचिवों ने तनाव को कम करने की उम्मीद से ढाका में बातचीत शुरू की. द्विपक्षीय विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) बैठक के लिए बांग्लादेश प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश सचिव मोहम्मद जशीमुद्दीन और भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने किया.
बीएसएस न्यूज पोर्टल के अनुसार भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री तनावपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों के बीच सचिव स्तर की वार्ता में भाग लेने के लिए आज सुबह भारतीय वायु सेना के विमान से यहां पहुंचे. ढाका पहुंचने पर मिस्त्री का स्वागत बांग्लादेश विदेश मंत्रालय की महानिदेशक (दक्षिण एशिया प्रभाग) इशरत जहां ने किया. इस मौके पर बांग्लादेश के भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा उपस्थित रहे. भारतीय विदेश सचिव के रूप में मिस्त्री की यह पहली बांग्लादेश यात्रा है. साथ ही शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार को सत्ताच्युत किए जाने के बाद यह बांग्लादेश और भारत के बीच पहली उच्च स्तरीय आधिकारिक बैठक है.
बता दें बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही अल्पसंख्यक समुदाय खासकर हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है. हिन्दुओं के मंदिरों पर कट्टरपंथी लगातार हमला कर रहे हैं. वहां रहने वाले हिन्दू समुदाय के लोग परेशान है. कहा जा रहा है कि बांग्लादेश की मोहम्मद युनूस सरकार के समर्थन से ही यह सब हो रहा है. भारत के अलग-अलग शहरों में बांग्लादेश में रहने वाले हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है.
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने ‘बीमा सखी योजना’ का किया शुभारंभ, बोले- पानीपत बना नारीशक्ति का प्रतीक
ये भी पढ़ें- BJP का Rahul Gandhi पर जोरदार हमला, देश विरोधी गतिविधियों का आरोप
कमेंट