नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने सोमवार को वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव, संजय मल्होत्रा को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) का अगला गवर्नर नियुक्त किया है. मल्होत्रा, बेनेगल रामा राव के सात साल से ज्यादा कार्यकाल के बाद दूसरे सबसे लंबे समय तक आरबीआई का गवर्नर रहने वाले शक्तिकांत दास की जगह लेंगे.
Revenue Secretary Sanjay Malhotra appointed new RBI Governor
Read @ANI Story | https://t.co/cDeGsBtyC8#SanjayMalhotra #ShaktikantaDas #RBI #ReserveBank pic.twitter.com/PX5Fd5JM67
— ANI Digital (@ani_digital) December 9, 2024
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा को 11 दिसंबर, 2024 से तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए रिजर्व बैंक का अगला गवर्नर नियुक्त किया गया है. राजस्थान कैडर के 1990 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी संजय मल्होत्रा, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर से कंप्यूटर विज्ञान में इंजीनियरिंग स्नातक हैं, उन्होंने प्रिंसटन विश्वविद्यालय, यूएसए से सार्वजनिक नीति में मास्टर डिग्री हासिल की है.
शक्तिकांत दास को पहली बार दिसंबर 2018 में आरबीआई का गवर्नर नियुक्त किया गया था, जब तत्कालीन रिजर्व बैंक प्रमुख उर्जित पटेल ने अपना कार्यकाल समाप्त होने से पहले इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद दिसंबर 2021 में दास को तीन साल की पुनर्नियुक्ति दी गई थी. उनका मौजूदा कार्यकाल 10 दिसंबर, मंगलवार को समाप्त होगा.
उल्लेखनीय है कि 33 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ संजय मल्होत्रा ने बिजली, वित्त, कराधान, सूचना प्रौद्योगिकी और खनन सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम किया है. वे वर्तमान में वित्त मंत्रालय में सचिव (राजस्व) के पद पर कार्यरत हैं. इससे पहले वे भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग में सचिव थे. संजय मल्होत्रा को राज्य और केंद्र सरकार दोनों स्तरों पर वित्त और कराधान में व्यापक अनुभव है. वर्तमान भूमिका में वे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों दोनों के लिए कर नीति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने ‘बीमा सखी योजना’ का किया शुभारंभ, बोले- पानीपत बना नारीशक्ति का प्रतीक
ये भी पढ़ें- क्या है अरब स्प्रिंग या जैस्मीन क्रांति? जिसने मिस्र से लेकर सीरिया तक तानाशाहों की छीन ली सत्ता
कमेंट