मुंबई: वर्ल्ड हिंदू इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूएचईएफ) का वार्षिक सम्मेलन बीकेसी में 13 से 15 दिसंबर 2024 तक जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया है. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के मुख्य वक्ताओं में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, एनएसई के सीईओ आशीष कुमार चौहान, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के चेयरमैन के.वी. कामथ और हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी हैं. यह जानकारी डब्ल्यूएचईएफ के आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने दी.
राजेश शर्मा ने कहा कि डब्ल्यूएचईएफ सम्मेलन दुनिया भर में आयोजित किए गए हैं. कोविड के बाद हम एक बार फिर भारत लौट आए हैं जो तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के मार्ग पर अग्रसर है और आर्थिक क्षेत्र में विश्व स्तर पर एक सार्थक प्लेयर के रूप में स्थापित होने जा रहा है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर के पूर्व छात्र स्वामी विज्ञानानंद द्वारा स्थापित डब्ल्यूएचईएफ का उद्देश्य स्थायी आर्थिक मॉडल को बढ़ावा देने, व्यापारिक क्षेत्र में आपसी सहयोग बनाने, समाज को समृद्ध बनाने और विश्व स्तर पर पहुंचाने का है.
इस वर्ष के फोरम में 24 से अधिक सत्र और 100 से अधिक वक्ता सम्मिलित होंगे. यह फोरम प्रभावशाली नेताओं, उद्यमियों और व्यापारिक क्षेत्र के दूरदर्शी लोगों सहित 1,000 से अधिक वैश्विक प्रतिनिधियों को एक साथ लाएगा. यह मंच वित्त, प्रौद्योगिकी, विनिर्माण और प्रसाशनिक जैसे क्षेत्र के प्रमुख वक्ताओं के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने का अनूठा प्लेटफ़ार्म है. यह उन उद्यमों के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देता है जो नैतिक आधार पर, समुदाय-संचालित मूल्यों में निहित रहते हुए समृद्धि लाते हैं.
स्वामी विज्ञानानंद ने कहा कि हम विभिन्न क्षेत्रों के प्रभावशाली व्यक्तित्वों के साथ जुड़कर इस बात पर चर्चा करने के लिए उत्साहित हैं कि सभी को लाभान्वित करने वाले टिकाऊ आर्थिक विकास को कैसे आकार दिया जा सकता है. साल 2012 में स्थापना के बाद से डब्ल्यूएचईएफ ने हांगकांग, बैंकॉक, नई दिल्ली, लंदन, लॉस एंजिल्स, शिकागो और मुंबई में सफल वार्षिक मंचों के साथ-साथ कुआलालंपुर, ऑकलैंड, फिजी, डरबन और फ्रैंकफर्ट जैसे शहरों में क्षेत्रीय मंचों का आयोजन किया है.
डब्ल्यूएचईएफ 2024 की आयोजन समिति के उपाध्यक्ष संजय खेमानी ने कहा कि मुंबई भारत का विकास इंजन है, और हमारे मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के पास प्रगति, मजबूत शासन और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने का एक प्रमाणिक ट्रैक रिकॉर्ड है. वैश्विक स्तर पर हो रही घटनाओं को ध्यान से देखें तो आने वाले वर्ष निर्णायक और महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं, इस दृष्टि से डब्ल्यूएचईएफ ने 2024 हमें भविष्य के व्यावसायिक परिदृश्य की कल्पना करने में और सार्थक कदम उठाने में मदद करेगा.
डब्ल्यूएचईएफ 2024 की आयोजन समिति के सचिव रविकांत मिश्रा ने बताया कि हमारी टीम ने पारंपरिक और तेजी से उभरते दोनों क्षेत्रों के वक्ताओं की एक असाधारण सूची तैयार की है. एस.एम. सुंदरेसन, एलएंडटी सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजीज के प्रमुख, सिद्धार्थ मोहंती, एलआईसी के अध्यक्ष, अमित कल्याणी, भारत फोर्ज के उपाध्यक्ष जैसी प्रमुख हस्तियां, व्यापार और वित्त की दुनिया से जुड़े लोग अपनी इनसाइट्स साझा करेंगे.
डब्ल्यूएचईएफ 2024 की आयोजन समिति के संयुक्त सचिव शैलेश त्रिवेदी ने बताया कि इस वर्ष डब्ल्यूएचईएफ 2024 के लॉन्चपैड का प्रारंभ किया गया है, जो स्टार्टअप्स के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां वो अपने अभिनव विचारों को वैश्विक दर्शकों और निवेशकों के सामने प्रस्तुत कर सकेंगे. यह पहल उद्यमशीलता और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के प्रति मंच की प्रतिबद्धता को उजागर करती है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, PM मोदी ने जताया दुख
ये भी पढ़ें- मुंबई के कुर्ला इलाके में बेकाबू बस ने भीड़ को रौंदा, 4 की मौत और 25 घायल
कमेंट