मथुरा: वृंदावन में वात्सल्यग्राम की संचालक एवं दीदी मां साध्वी ऋतंभरा ने भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री के बयान की प्रशंसा करते हुए सभी हिन्दुओं से एकजुट होने का आह्वान करते हुए वीडियो जारी किया है. उन्हों कहा कि इस दुनिया में कौन है जो बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों से दुखी नहीं होगा? बहुत दुख होता है जब कोई अपना ही देश दुश्मन बन जाता है, हमारे देश की सरकार ने सीधी पहल की है कि हमारे संबंध (बांग्लादेश के साथ) तभी अच्छे रह सकते हैं जब हमारी भावनाओं का सम्मान किया जाएगा.
साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि बांग्लादेश के हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहे हैं. वहां हिन्दू स्त्रियों के सम्मान पर चोट की जा रही है. अपना ही देश अपना दुश्मन हो जाए तो भारी पीड़ा होती है. देश की सरकार ने पहले भी पहल की होगी लेकिन अभी प्रत्यक्ष रूप में पहल की है. हमारे संबंध तभी तक ठीक रह सकते हैं जब तक हमारी भावनाओं का सम्मान होगा. जब हमारी मूल धर्म की धारणा पर चोट नहीं होगी.
साध्वी ऋतंभरा ने आगे कहा कि निश्चित रूप से हिन्दू जातियों को एक हो जाना चाहिए. संगठन में शक्ति है, हम सब एक रहें, तभी भविष्य और वर्तमान सुरक्षित होगा. किसी भी धर्म की जनशक्तियों का आह्वान करती हूं, बांग्लादेश में हो रही घटनाओं पर आवाज उठाएं. सारे विश्व के अंदर जहां भी ये दृश्य देखे जा रहे हैं, अत्याचार की अति हो गई है, ये रुकना चाहिए. भारत सरकार की पहल को धन्यवाद देती हूं.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- मुंबई में होगा ‘वर्ल्ड हिन्दू इकोनॉमिक फोरम 2024’ का आयोजन, ये दिग्गज रहेंगे मौजूद
ये भी पढ़ें- मुंबई के कुर्ला इलाके में बेकाबू बस ने भीड़ को रौंदा, 4 की मौत और 25 घायल
कमेंट