नई दिल्ली: देश में वक्फ बोर्ड की मनमानियां कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं, ज्यादातर संपत्तियों पर यह बोर्ड अनर्गल और अवास्तविक दावे ठोक रहा है. हाल ही में इसका खुलासा केंद्र सरकार की तरफ से संसद में किया गया जहां बताया गया कि वक्फ बोर्ड ने देश की 994 संपत्तियों पर अवैध कब्जा किया हुआ है. इसमें से सबसे ज्यादा तमिलनाडु में हैं वहीं जम्मू कश्मीर, आंध्र प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड में भी अवैध कब्जाई जमीनें मौजूद हैं.
संसद में आंकड़े पेश करते हुए मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि वर्तमान में वक्फ बोर्ड के पास 8 लाख से ज्यादा अचल संपत्तियां हैं. 994 पर इसका अवैध रूप से कब्जा है, इसमें सबसे ज्यादा तमिलनाडु में 734 और इसके साथ ही 152 आंध्र प्रदेश, 63 पंजाब, 11 उत्तराखंड और 10 जम्मू कश्मीर में मौजूद हैं.
वहीं इस दौरान यह भी बताया गया है कि साल 2019 के बाद वक्फ बोर्ड को कोई भी जमीन नहीं दी गई है इसके बावजूद बीते इन सालों में उसकी तरफ से कई जमीनों पर दावा पेश किया गया है. खेत से लेकर मंदिर और पूरे गांवों तक को उसने अपना बता दिया है.
बता दें कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अंतर्गत आने वाली 250 संपत्तियों पर वक्फ की तरफ से कब्जा किया गया है जिसमें कई किले और मकबरे शामिल हैं. एएसआई इन्हें संयुक्त संसदीय समिति के सामने पेश करेगा. दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में जामा मस्जिद, आरके पुरम में छोटी गुमटी मकबरा, हौज खास मस्जिद और ईदगाह तक को नहीं छोड़ा है.
यह भी पढ़ें – मुंबई के कुर्ला बेस्ट बस हादसे में अबतक पांच लोगों की मौत, 49 घायल, ड्राइवर गिरफ्तार
यह भी पढ़ें – दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को ओवैसी ने दिया टिकट, इस सीट से लडेंगे चुनाव
कमेंट