नई दिल्ली: आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजधानी की सियासत भी चुनावी रंग में रंगती नजर आ रही है. चुनाव से 2 महीने पहले ही प्रत्याशियों के ऐलान का सिलसिला शुरू हो गया है. आप ने अभी तक 2 लिस्ट जारी कर 31 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं तो वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानि AIMIM ने दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया है. ओवैसी की पार्टी ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद सीट से विधायकी का चुनाव लड़ा रही है. वह अभी तक आम आदमी पार्टी में थे.
ताहिर को चुनावी मैदान में उतारने पर बीजेपी ने ओवैसी पर जमकर प्रहार किया है. दिल्ली प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा एवं प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने मंगलवार को एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली का अमन चैन बिगाड़ने वाले किसी एक के नहीं बल्कि हर समुदाय के दुश्मन हैं. कपिल मिश्रा ने कहा कि असदुद्दीन औवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने दिल्ली दंगों के मुख्य दोषी ताहिर हुसैन को मुस्ताफाबाद से अपना प्रत्याशी घोषित किया है. यह दिल्ली वालों के सामने कई सवाल खड़े करता है.
उन्होंने कहा 2020 के दिल्ली दंगों के प्रमुख दोषी ताहिर हुसैन, जिसके घर पर बम मिले थे,पत्थरों का जखीरा मिला, जिसके घर के अंदर आईबी अधिकारी अंकित शर्मा का मर्डर हुआ और जिसका बयान कोर्ट में दर्ज है कि उसका मकसद हिंदुओं को पलायन करवाना था, ऐसे ताहिर हुसैन को टिकट देकर असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली में साम्प्रदायिक तनाव फैलाने की मंशा का परिचय दिया है.
कपिल मिश्रा ने कहा कि हमारा मानना है कि 2020 चुनाव से ठीक पहले भी इसी तरह का प्रयोग शाहीन बाग सहित 10 विभिन्न स्थानों पर किया गया था और चुनाव के तुरंत बाद ताहिर हुसैन ने दिल्ली दंगो में दंगाईयों का नेतृत्व किया था. ऐसे व्यक्ति को टिकट देकर ओवैसी ने बता दिया है कि वह अरविंद केजरीवाल के इशारे पर उनकी बी टीम बनकर दिल्ली में काम कर रहे हैं. प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि दिल्ली की जख्मों पर नमक छिड़कने का काम ओवैसी और केजरीवाल की मिली जुली पार्टी ने किया है और इसमें अप्रत्यक्ष रुप से कांग्रेस का भी हाथ है क्योंकि ओवैसी ऐसा कांग्रेस के साथ मिलकर भी करते रहते हैं.
ताहिर के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की मांग
प्रवीण शंकर कपूर ने कहा हम निगमायुक्त से मांग करते हैं की वह दंगाई ताहिर हुसैन के ए-1, गली नम्बर 3 नेहरू विहार, करावल नगर स्थित मकान, जहां से खून बहाया गया था, की जांच करवा कर के अवैध निर्माण पर कार्रवाई करवायें.
केजरीवाल पर घुसपैठियों की मदद का आरोप
प्रेसवार्ता के दौरान एक वीडियों भी जारी किया गया जिसमें दिल्ली सरकार द्वारा घुसपैठिये रोहिंग्या और बांगलादेशियों की मदद दी जा रही है और उन्हें रहने के लिए तम्बू दिया जा रहा है. सबूत के साथ दिखाया गया अरविंद केजरीवाल की पार्टी इन अवैध रोहिंगयों को 10 हजार रुपये प्रति व्यक्ति अमानतुल्लाह खान के माध्यम से दे रही है. बिजली का कनेक्शन और राशन भी फ्री दिया जा रहा है. चुनाव जीतने और सत्ता पाने के लिए ये लोग राष्ट्र के साथ घात कर रहे हैं. भाजपा भारत को कमजोर करने वाले ऐसे किसी भी कृत्य का विरोध करेगी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Delhi: सीलमपुर से विधायक अब्दुल रहमान ने AAP से दिया इस्तीफा, जानिए इस सीट का पूरा गणित
ये भी पढ़ें- Defence Minister Russia Visit: राजनाथ सिंह ने रूसी रक्षा मंत्री से की रणनीतिक साझेदारी मजबूत करने पर चर्चा
कमेंट