Atul Subhash Suicide Case: उत्तर प्रदेश के मूल निवासी अतुल सुभाष (Atul Subhash) के बेंगलुरु में आत्महत्या करने से पूरा देश हैरान है. अतुल सुभाष ने सुसाइड (Atul Subhash Suicide) करने से पहले 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट और करीब डेढ घंटे की वीडियो बनाई. जिसमें अतुल ने अपनी पत्नी, अपने ससुरालवालों, जज और पुलिस के कई सारे आरोप लगाए हैं. उनकी मौत होने के करीब कुछ ही घंटों बाद अतुल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो गया. अतुल ने 24 पन्नों के सुसाइड नोट और वीडियो में उनकी पत्नी, ससुराल वालों और जजों द्वारा उनको प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
जानें अतुल ने वीडियो में क्या कहा?
अतुल ने वीडियो में अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी को ठहराते हुए बताया कि पहले उनकी पत्नी ने उनसे (अतुल) से सेटलमेंट करने के लिए 1 करोड़ का राशि मांगी. बाद में उन्होंने सीधा 3 करोड़ की डिमांड की. आगे उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी उन्हें साढे़ 4 साल के बेटे का चेहरा भी नहीं देखने देती है. साथ ही अतुल ने जज के ऊपर भी आरोप लगाए हैं. उन्होंने बोला कि फैमिली कोर्ट के जज ने उनसे मामला निपटाने के लिए पांच करोड़ रुपये की रकम मांगी थी. एक बार पत्नी ने जब कोर्ट में जज के सामने अतुल से कहा कि तुम सुसाइड क्यों नहीं कर लेते , तो उस समय जज ये सुनकर हंस रहे थे.
आगे अतुल वीडियो में यह बोलते हुए भी नजर आए कि मुझे लगता है कि अब मुझे सुसाइड कर लेना चाहिए. क्योंकि मैं जो रुपये कमा रहा हूं उससे मेरे ही दुश्मन और मजबूत हो रहे हैं. उन्हीं रुपयों का इस्तेमाल कर मुझे बर्बाद किया जा रहा है. और यह साइकल इसी तरह आगे चलती रहेगी. आगे उन्होंने बोला कि मेरे द्वारा भरे जा रहे टैक्स से मिलने वाले पैसों से यह पुलिस और कोर्ट मुझे, मेरे परिवार और रिश्तेदारों को परेशान करेगी.
आगे अतुल ने वीडियो में बोला कि जब तक मुझे प्रताड़ित करने वालों को सजा नहीं मिल जाती. तब तक मेरी अस्थियों का विसर्जन न किया जाए. साथ ही उन्होंने मांग की है उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी और उनके ससुरालवालों को शव के पास भी न जाने दिया जाएं. आगे उन्होंने न्याय की मांग करते हुए अपने माता-पिता से कहा कि जब तक मुझे प्रताड़ित करने वालों को सजा नहीं मिली जाती मेरी अस्थियों को कोर्ट के बाहर गटर में फेंक दें.
तारीख पर तारीख मिलने से मैं थक चुका हूं.
अतुल सुभाष ने अपनी वीडियो में बताया कि अब तक कोर्ट द्वारा उन्हें 120 तारीख मिल चुकी है. जिसमें से 40 बार तो उन्हें खुद बेंगलुरु से जौनपुर जाना पड़ा. उनके साथ-साथ उनके माता-पिता और भाई को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. आगे उन्होंने बताया कि कपंनी में उन्हें केवल 23 ही छुट्टियां मिलती हैं, तो आप इस बात से खुद अनुमान लगा सकते हैं कि कोर्ट में जाकर केस लड़ना कितना मुश्किल है.
जानें पूरा मामला
9 दिसंबर की सुबह 6 बजे पुलिस का कॉल आया. जिसमें अतुल सुभाष के सुसाइड करने की जानकारी मिली. 34 साल के अतुल ने खुद को नायलॉन की रस्सी ने बांधकर अपने बेडरुम की सीलिंग पर लगे फैन में लटककर आत्महत्या की. मतृक (अतुल) के भाई विकास द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अतुल की पत्नी और उनके परिवार वालों ने अतुल को झूठे आरोपों में फंसाकर उनसे 3 करोड़ रुपये की डिमांड की थी. जिसे अतुल काफी ज्यादा डिप्रेशन में चले गए थे. और वह सुसाइड करने पर मजबूर हो गए. अतुल ने सुसाइड के दौरान सफेद कलर की एक टी-शर्ट पहनी थी जिस पर लिखा गया था. Justice Is Due. बता दें, साल 2019 में अतुल की शादी हुई थी. अतुल मूल रुप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर के रहने वाले हैं. वह बैंगलुरु में स्थित एक AI कपंनी में काम करते हैं. सुसाइड करने से पहले अतुल ने 24 पेजों का एक सुसाइड नोट और डेढ़ घंटे का एक वीडियो बनाया था. जो इस समय पूरे देश में खूब तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने महान तमिल कवि सुब्रमण्य भारती की संपूर्ण रचनाओं के संग्रह का किया विमोचन
कमेंट