मैडॉक फिल्म्स ने हाल ही में अपने हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘थामा’ की घोषणा की है. यह एक खूनी प्रेम कहानी है, जिसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. इस फिल्म के लिए आयुष्मान और रश्मिका पहली बार साथ काम करते नजर आएंगे. इसी बीच आयुष्मान ने थामा की शूटिंग शुरू कर दी है.
शूटिंग शुरू होने के मौके पर निर्माता दिनेश विजान ने अभिनेता के लिए एक पत्र भेजा, जिसमें लिखा है, “डॉक के हॉरर-कॉमेडी ब्रह्मांड में आपका स्वागत है. ‘अंडरडेड’ थामा का किरदार निभाने के लिए आयुष्मान से बेहतर कोई अभिनेता नहीं हो सकता. हमें यकीन है कि आपको इस भूमिका में काम करने में बहुत मज़ा आएगा.”
‘थामा’ दिवाली 2025 में रिलीज होगी
‘थामा’ एक रोमांचक प्रेम कहानी पेश करेगी, जहां प्यार और खूनी रोमांच एक साथ देखने को मिलेगा. यह फिल्म दिवाली 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के साथ-साथ परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन ब्लॉकबस्टर ‘मुंज्या’ फेम डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार करेंगे. कहानी निरेन भट्ट, सुरेश मैथ्यू और अरुण फुलारा ने लिखी है, जबकि फिल्म का निर्माण दिनेश विजान और अमर कौशिक ने किया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘हाउसफुल-5’ के सेट पर शूटिंग के दौरान घायल हुए अक्षय कुमार, आंख पर लगी चोट
ये भी पढ़ें- HAL की नासिक यूनिट में बनेंगे 12 सुखोई लड़ाकू विमान, वायु सेना की बढ़ेगी ताकत
कमेंट