केरल के वायनाड से नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी ने आज पहली बार संसद में अपना भाषण दिया. प्रियंका ने लोकसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान अपनी बात रखेंगी. बता दें संविधान को अंगीकृत किए 75 साल हो गए है यानि संविधान अपनाने की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज और कल यानि 13 और 14 दिसंबर को लोकसभा में संविधान पर चर्चा का कार्यक्रम रखा गया है. प्रियंका गांधी ने विपक्षी खेमें की तरह से चर्चा की शुरूआत की. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किया.
कांग्रेस महासचिव एवं पहली बार संसद पहुंची प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि भारत के संविधान ने देश की जनता को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक न्याय का वादा करते हुए एकता, न्याय और सुरक्षा का कवच दिया है. वर्तमान सरकार इस सुरक्षा कवच को तोड़ने का प्रयास कर रही है. प्रियंका ने कहा कि निजीकरण और लैटरल एंट्री के जरिए सामाजिक न्याय से जुड़ा सुरक्षा कवच तोड़ने की कोशिश की जा रही है. अगर वर्तमान सरकार पूर्ण बहुमत से आती तो संविधान बदलने का प्रयास जारी रहता.
#WATCH लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "…हमारा संविधान एक सुरक्षा कवच है। ऐसा सुरक्षा कवच जो नागरिकों को सुरक्षित रखता है। यह न्याय का, एकता का, अभिव्यक्ति की आजादी का कवच है। यह दुखद है कि 10 साल में बड़े-बड़े दावे करने वाले सत्ता पक्ष के साथियों ने इस… pic.twitter.com/NGA20jMK0B
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2024
प्रियंका ने अपने पहले भाषण में अपने भाई राहुल गांधी की तरह जातिगत जनगणना, अडाणी और संविधान का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का देश के निर्माण में बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने बैंकों और खदानों के राष्ट्रीयकरण का जिक्र किया साथ ही सत्ता पक्ष पर आरोप लगाया कि आज महंगाई, बेरोजगारी जैसे विषयों पर संसद में चर्चा नहीं होती है. वायनाड से लेकर ललितपुर तक देश का किसान रो रहा है.
प्रियंका ने उद्योगपति गौतम अडाणी का नाम लिया. उन्होंने कहा कि देश में हर मौका एक व्यक्ति को दिया जा रहा है और 142 करोड़ जनता को नकारा जा रहा है. ऐसा कर सरकार संविधान में मिले आर्थिक सुरक्षा कवच को तोड़ रही है. प्रियंका ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी राजनीतिक न्याय की बात करते हैं लेकिन पैसे के बल पर आज सरकारों को गिराया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी वाशिंग मशीन बन गई है. उन्होंने कहा, ‘यहां दाग, वहां स्वच्छता.’ संविधान को सर माथे पर लगाने की प्रधानमंत्री बात करते हैं लेकिन देश में संभल और मणिपुर न्याय की गुहार लगा रहा है और उनके माथे पर शिकन भी नहीं है. शायद उन्हें पता नहीं है कि यह संविधान है, संघ का विधान नहीं.
उन्होंने कहा कि आज देश में भय का माहौल है. देश की एकता को तोड़ा जा रहा है. मीडिया भी सरकार का एजेंडा चला रही है. यह हमें अंग्रेजों के काल की याद दिलाता है लेकिन हर भय दिखाने वाला स्वयं भय का शिकार हो जाता है. वर्तमान सरकार भी इसी भय का शिकार है। वो चर्चा से डरती है और आलोचना से भागती है.
संसद में गांधी परिवार के 3 सदस्य
अब संसद में गांधी परिवार से 3 सदस्य हो गए हैं. सोनिया गांधी जहां राजस्थान से लोकसभा की सदस्य है. तो वहीं राहुल गांधी अमेठी से सांसद बनकर लोकसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर मौजूद है. वहीं अब प्रियंका गांधी वायनाड से जीतकर संसद पहुंची है और आज पहली बार लोकसभा में अपना पहला भाषण देंगी.
ये भी पढ़ें- HAL की नासिक यूनिट में बनेंगे 12 सुखोई लड़ाकू विमान, वायु सेना की बढ़ेगी ताकत
ये भी पढ़ें- ‘हाउसफुल-5’ के सेट पर शूटिंग के दौरान घायल हुए अक्षय कुमार, आंख पर लगी चोट
कमेंट