नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के छह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है. सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीमें पहुंची. दोनों टीमें जांच कर रही हैं. अभी तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
छह स्कूलों को भेजे गए ई-मेल में धमकाया गया है कि आपके स्कूल परिसर में कई विस्फोटक हैं. इस गतिविधि में एक डार्क वेब समूह और कई रेड रूम भी शामिल हैं. बम इमारतों को नष्ट करने और लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए काफी शक्तिशाली हैं. 13 और 14 दिसंबर (दोनों दिन) यह फट सकते हैं.
बताया गया है कि गुरुवार आधी रात बाद 12 बज कर 54 मिनट पर इन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सुबह 6 बजकर 23 मिनट पर श्रीनिवासपुरी के कैम्ब्रिज स्कूल और 6 बजकर 35 मिनट पर डीपीएस अमर कॉलोनी के स्कूल ने ई-मेल देखा.
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, भटनागर पब्लिक स्कूल पश्चिम विहार-2 की कॉल सबह 4:21 बजे, कैम्ब्रिज स्कूल श्रीनिवासपुरी की कॉल सुबह 6:23 बजे, डीपीएस ईस्ट ऑफ कैलाश की कॉल सुबह 6:35 बजे, साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी की कॉल 7: 57 बजे, दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल सफदरजंग एनक्लेव की कॉव 8:02 बजे और वेंकटेश पब्लिक स्कूल रोहिणी की कॉल 8:30 बजे मिली.
#WATCH | A total of 6 schools in Delhi received bomb threat emails today: Delhi Fire Service
Visuals from outside of Delhi Public School in Defence Colony – one of the schools that received bomb threat pic.twitter.com/3gA6t8upUE
— ANI (@ANI) December 13, 2024
#UPDATE | A total of 6 schools in Delhi received bomb threat emails today: Delhi Fire Service
Visuals from outside of Bhatnagar International School – one of the schools that received bomb threats, via e-mail, today morning https://t.co/8qEd2TMKLf pic.twitter.com/AsnzHbCg43
— ANI (@ANI) December 13, 2024
9 दिसंबर को भी मिली थी धमकी
उल्लेखनीय है कि इससे पहले नौ दिसंबर को दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को ऐसी ही धमकी दी गई थी. दावा किया गया था कि उनके कैंपस में बम लगाए गए हैं. ई-मेल में कहा गया था कि अगर बम फटे तो भारी नुकसान होगा. मेल भेजने वाले ने ब्लास्ट रोकने के एवज में 30 हजार डॉलर की मांग की थी.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- संसद में आज पहली बार बोलेंगी प्रियंका गांधी, विपक्ष की ओर से संविधान पर बहस की करेंगी शुरूआत
कमेंट