वक्फ बोर्ड लगातार लोगों की जमीनों पर कब्जा करता जा रहा है. उसकी मनमानी अभी भी जारी है. जिससे लोग परेशान है. नया मामला महाराष्ट्र का है. जहां लातूर जिले के तालेगांव तालुका में पूरे गांव के किसानों की जमीन पर वक्फ बोर्ड ने दावा ठोक दिया है. 101 किसानों की 300 एकड़ जमीन को वक्फ बोर्ड अपना बता रहा है. वक्फ बोर्ड ने किसानों को नोटिस जारी कर जमीन खाली करने के लिए कहा है. बताया जा रहा है कि ये नोटिस, पटेल सैयद इरफान नाम के एक शख्स ने भेजा है. उसने दावा किया है कि किसानों ने जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है और गांव की जमीनें वक्फ बोर्ड की है. वहीं किसानों का कहना है कि वो तीन पीढियों से इसी जमीन पर रह रहे हैं. खेती कर रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने 1954-55 और 56 में ये जमीने खरीदी थी. इतना ही किसानों के पास जमीन के सारे दस्तावेज भी हैं.
दरअसल, इसी साल जून में अचानक से 103 किसानों को वक्फ ट्रिब्युनल की ओर नोटिस भेजा जाता है और उसमें वक्फ बोर्ड किसानों की जमीनों को अपना बताता है. इसके बाद परेशान किसान पैसा इकट्ठा करके वकील करते हैं और जब प्रशासन इस मामले की जांच करता है तो पता चलता है कि 20 हेक्टेयर जमीन दरगाह के नाम पर है बाकी सभी किसानों की है. जबकि किसानों का कहना है कि सारी जमीन उनकी है.
ये भी पढ़ें- आज ही के दिन 13 साल पहले संसद पर हुआ था हमला, PM मोदी ने वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि
ये भी पढ़ें- भारतीय रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी, रूसी भाषा में आया मेल, जांच में जुटी मुंबई पुलिस
कमेंट