हैदराबाद: फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाई कोर्ट ने चार हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी है. हाई कोर्ट के आदेश से अल्लू को बड़ी राहत मिली है. अल्लू की रात तक रिहाई होनी की संभावना है.
दरअसल, स्थानीय संध्या थिएटर में उनके एक प्रीमियर के दौरान भगदड़ की घटना में एक महिला की मौत के बाद अल्लू को दोपहर 1.30 बजे गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने अल्लू को स्थानीय कोर्ट में पेश किया, कोर्ट ने अल्लू को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था. स्थानीय कोर्ट के आदेश के खिलाफ अल्लू अर्जुन की ओर से हाई कोर्ट में चुनौती दी गई. तेलंगाना हाई कोर्ट ने शुक्रवार शाम को इस मामले में सुनवाई की. हाई कोर्ट में दो घंटे तक दलीलें सुनने के बाद जस्टिस जुव्वादी श्रीदेवी ने आदेश दिया कि ‘मैं अर्नब गोस्वामी मामले के बाद सीमित अवधि के लिए अल्लू को अंतरिम जमानत देने को इच्छुक हूं. सुनवाई के दौरान राज्य की ओर से हाई कोर्ट में पेश पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने कहा कि अभिनेता किसी भी राहत के हकदार नहीं हैं. उनका कहना है कि इस मामले में सात अन्य लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. हाई कोर्ट ने अभिनेता अल्लू अर्जुन को चार हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी. इस मामले में अल्लू की ओर से हाई कोर्ट में प्राथमिकी रद्द करने की मांग की थी.
उल्लेखनीय है कि स्थानीय कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस अभिनेता अर्जुन अल्लू को हैदराबाद की चंचलगुडा जेल भेज दिया. हाई कोर्ट के आदेश के बाद अल्लू की रात तक रिहाई होनी की संभावना है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- PM मोदी के नेतृत्व में इस बार भाजपा जीतेगी दिल्ली विधानसभा चुनावः स्मृति ईरानी
ये भी पढ़ें- Hybrid Model पर होगी चैम्पियंस ट्रॉफी, ICC ने दी मंजूरी, अब इस शहर में खेले जाएंगे भारत के मैच
कमेंट