नई दिल्ली: भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा के कुछ लोगों को भारतीय वीजा नहीं दिए जाने से जुड़ी रिपोर्ट पर कहा है कि यह किसी भी देश का संप्रभु अधिकार है. साथ ही मीडिया रिपोर्ट को दुष्प्रचार का हिस्सा बताया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में कहा कि हमने कई मौकों पर मीडिया में ऐसी रिपोर्टें देखी हैं. यह कनाडाई मीडिया की ओर से भारत के खिलाफ चलाए जा रहे दुष्प्रचार अभियान का एक और उदाहरण है. यह बदनाम करने का प्रयास है.
#WATCH | Delhi: On reports regarding the granting of Indian Visas to Canadians, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "We have seen media reports about this. It is yet another example of Canadian media's disinformation campaign to malign India… Granting of Indian visas is our… pic.twitter.com/3o52oqSnHP
— ANI (@ANI) December 13, 2024
उन्होंने कहा कि वीज़ा के विषय पर निर्णय लेने का किसी भी देश का संप्रभु अधिकार है. किसे वीज़ा देना है, यह एक आंतरिक मामला है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए. यह तय करना हमारा वैध अधिकार है कि वीजा दिया जाए या नहीं. खासकर हमारे खिलाफ बोलने और हमें बदनाम करने की कोशिश करने वालों को.
कनाडा में भारतीय छात्रों की हत्या पर रखी बात
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में प्रवक्ता ने पिछले सप्ताह कनाडा में भारतीय छात्रों की हिंसा में हुई मौतों पर कहा कि भारत उन्हें हर संभव मदद प्रदान कर रहा है. उन्होंने कहा कि हिंसक अपराधों में तीन भारतीय छात्रों की हत्या कर दी गई है. हम कनाडा में हमारे नागरिकों पर हुई इन भयानक त्रासदियों से दुखी हैं. हम शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. ओटावा में हमारा उच्चायोग और टोरंटो और वैंकुवर में वाणिज्य दूतावास इस मामले में पीड़ितों को हर संभव मदद दे रहे हैं.
#WATCH | Delhi: On Indian Students in Canada, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "In the last week, we have had unfortunate tragedies in Canada. Three Indian students have been murdered in violent crimes. We are saddened by these terrible tragedies that have struck our… pic.twitter.com/G7dNPkEuJV
— ANI (@ANI) December 13, 2024
उन्होंने कहा कि भारतीय मिशन इन घटनाओं की गहन जांच के लिए स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं. कनाडा में भारतीय नागरिकों, विशेष रूप से छात्रों की सुरक्षा और कल्याण हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. घृणा अपराध और आपराधिक हिंसा की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए हमने अपने नागरिकों और भारतीय छात्रों के लिए अत्यधिक सावधानी बरतने और बिगड़ते सुरक्षा माहौल को देखते हुए सतर्क रहने के लिए एक सलाह भी जारी की है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘कांग्रेस ने संविधान को हाईजैक करने की कोशिश की’ संसद में जमकर बरसे राजनाथ सिंह
ये भी पढ़ें- ‘वर्तमान सरकार संविधान में मिला सुरक्षा कवच तोड़ रही’ संविधान पर चर्चा के दौरान बोलीं प्रियंका गांधी
कमेंट