रायपुर: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा शुक्रवार को रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड पर प्रदेश में भाजपा सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आयोजित जनादेश परब में शामिल हुए. इस दौरान एक सभा को सम्बोधित करते हुए नड्डा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला किया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर अब नंबर तीन की तैयारी में है. कांग्रेस पार्टी नरेन्द्र मोदी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगी है. उन्होंने कहा, कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो परजीवी की तरह जिसके साथ चिपकती है, उसको भी सूखा कर देती है, उसकी भी छुट्टी कर देती है.
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने प्रदेश में विष्णु देव साय सरकार के एक साल का कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व कांग्रेस सरकार के पांच साल के कार्यकाल की तुलना में भाजपा सरकार के एक साल के कामकाज का जिक्र करते हुए कहा कि जनता को आगाह किया कि अगर उजाले को संभाल कर नहीं रखोगे, तो अंधेरा आने में देर नहीं लगती है. जेपी नड्डा ने कहा कि आज मूल्यांकन करने का भी दिन है कि आपने किस पार्टी को किन नेताओं को सेवा का मौका दिया. प्रकाश का मजा तभी आता है, जब तुम अन्धकार की त्रासदी तुम पहचानते हो. जब तक अंधकार नहीं जानोगे तब तक उजाले का मजा नहीं आएगा.
कांग्रेस देश को अस्थिर करना चाहती है- नड्डा
उन्होंने कहा कि जार्ज सोरोस नामक व्यक्ति इस देश में संसद के सत्र से पहले देश को अस्थिर करने के लिए झूठी रिपोर्ट लेकर आता है. सोनिया गांधी व राहुल गांधी का उससे की रिश्ता है. पेगासस रिपोर्ट लेकर आए कांग्रेस ने सदन की कार्रवाई नहीं चलने दी. जब-जब पार्लियामेंट लगेगा तब-तब देश में अस्थिरता लाने के लिए गलत खबर आती है. यहां उसके भोंपू के रूप में उसके बोलने का काम लीडर आफ अपोजिशन राहुल गांधी करते हैं, यह देश को अस्थिरता को लाने का काम होता है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी सत्ता की गद्दी पर बैठने की साजिशें रच रही है.
साय सरकार की जमकर प्रशंसा की
उन्होंने कहा कि राज्य में विष्णु देव को मुख्यमंत्री बनते ही उन्होंने पहली कैबिनेट में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना लागू कर दी और महतारी वंदन योजना की भी पहली किश्त देने की तैयारी कर ली. यह फर्क पड़ता है. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीयत, नीति, कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा के लिए समर्पित है. हम सत्ता का जनता की सेवा के लिए उपयोग करते हैं और कांग्रेस पार्टी सत्ता का उपभोग करने के लिए आती हैं. ये अंतर हमको समझना चाहिए.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि सारे देश में एक नई संस्कृति का ईजाद की है. राजनीति के काम करने का रंग-ढंग, तौर-तरीका, कार्यशैली और संस्कृति को बदल डाला, भाई-भतीजावाद को धत्ता दिखा दिया, जातिवाद को समात कर दिया। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास इस मंत्र को लेकर विकास, विकास और विकास की राजनीति को आगे बढ़ाया हैं.
नक्सलवाद पर क्या बोले जेपी नड्डा?
प्रदेश में नक्सलवाद पर किए जा रहे हमले का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि सालभर में नक्सलवाद का विष्णुदेव साय सरकार ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. डेढ़ हजार से ज्यादा लोग या तो गिरफ्तार हो गए या उन्होंने सरेंडर कर दिया. दो सौ बाइस लोग भगवान को प्यारे हो गए. राज्य में नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए विष्णु देव साय ने काम किया है.
संसद हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
अपना संबोधन शुरू करने से पहले नड्डा ने संसद हमले को याद करते हुए कहा कि भारत की संसद पर आतंकवादियों ने 13 दिसंबर 2001 को हमला किया था, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. भारत के सांसद और सांसदों की रक्षा करने के लिए हमारे 9 सुरक्षा कर्मियों ने अपना बलिदान दिया था.आज हम उन सबको श्रद्धांजलि देते हैं. उनके बलिदान के कारण हम भारत की संसद की रक्षा कर सके और सांसदों की रक्षा कर सके. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित साय सरकार के मंत्रिमंडल के सहयोगी, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- राज्यसभा उपचुनाव: हरियाणा से बीजेपी की रेखा शर्मा पहुंची उच्च सदन, निर्विरोध जीतीं
ये भी पढ़ें- ‘वीजा देना हमारा संप्रभु अधिकार, दुष्प्रचार फैला रहा कनाडाई मीडिया’ भारतीय विदेश मंत्रालय की खरी-खरी
कमेंट