कोलकाता: राज्यसभा उपचुनाव में शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार ऋतब्रत बनर्जी को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया. पश्चिम बंगाल विधानसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने उन्हें विजेता का प्रमाणपत्र सौंपा.
राज्य के संसदीय मंत्री शोवनदेव चटर्जी ने जानकारी देते हुए कहा कि ऋतब्रत बनर्जी को विजेता घोषित किया गया है. किसी अन्य पार्टी की ओर से कोई उम्मीदवार नहीं था. तृणमूल कांग्रेस की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बनर्जी को राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर बधाई दी गई है. इस अवसर पर ऋतब्रत बनर्जी के साथ तृणमूल कांग्रेस के मुख्य सचेतक निर्मल घोष और वरिष्ठ मंत्री अरूप बिस्वास भी मौजूद थे.
Congratulations to Shri @RitabrataBanerj on being elected as a Member of the Rajya Sabha.
His dedication to public service will further strengthen the nation's legislative framework. pic.twitter.com/FS2kpAgVBk
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) December 13, 2024
तृणमूल कांग्रेस ने 7 दिसंबर को ऋतब्रत बनर्जी को राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया था. यह सीट तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य जवाहर सरकार के सितंबर में इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी. बनर्जी ने 9 दिसंबर को पश्चिम बंगाल विधानसभा में अपना नामांकन दाखिल किया था.
माकपा से तृणमूल कांग्रेस तक का सफर
ऋतब्रत बनर्जी पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सदस्य थे। 2014 से 2017 तक वह माकपा के राज्यसभा सांसद रहे. 2017 में पार्टी से निष्कासित होने के बाद उन्होंने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा. तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने पार्टी के राज्य ट्रेड यूनियन विंग का नेतृत्व किया और अब उन्हें राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना गया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- राज्यसभा उपचुनाव: हरियाणा से बीजेपी की रेखा शर्मा पहुंची उच्च सदन, निर्विरोध जीतीं
ये भी पढ़ें- ‘कांग्रेस ऐसी पार्टी है, जिसके साथ चिपकती है उसको भी सूखा देती है’ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का प्रहार
कमेंट