ICC Champions Trophy 2025: भारत के अच्छी खबर है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानि आईसीसी ने चैम्पियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर कराने को अपनी मंजूरी दे दी है. मतलब अब ये टूर्नामेंट पाकिस्तान के साथ ही संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर में भी कराया जाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. बाकी का हिस्सा पाकिस्तान में आयोजित होगा. हाइब्रिड मॉडल पर चैम्पियंस ट्रॉफी के आयोजन के चलते पीसीबी के लिए कोई मुआवजा नहीं मिलेगी. लेकिन उसे 2027 के बाद किसी आईसीसी महिला टूर्नामेंट की मेजबानी मिलेगी.
बता दें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई औप पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी के बीच इसे लेकर समझौता भी हुआ है. समझौते के तहत 2026 में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम भारत की यात्रा नहीं करेगी. भारत के खिलाफ पाकिस्तान के मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेले जाएंगे.
हाइब्रिड मॉडल ही था एकमात्र विकल्प
भारत सरकार ने चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए इंडियन क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने की अनुमति नहीं दी थी. इसके बाद बीसीसीआई ने पत्र लिखकर अपने फैसले के बारे में आईसीसी को अवगत करा दिया था. लेकिन पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल पर मना कर दिया था लेकिन इसके बाद वो हाइब्रिड मॉडल के लिए मान गए.
एशिया कप भी हाइब्रिड मॉडल में हुआ था
बता दें पिछले साल पाकिस्तान में हुए एशिया कप को भी हाइब्रिड मॉडल में कराया गया था. यह हाइब्रिड में इसलिए किया गया क्योंकि भारत ने पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया था. भारत में अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे.
बता दें भारतीय टीम ने साल 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था. इंडियन टीम आखिरी बार एशिया कप के लिए पाकिस्तान गई थी. वहीं दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज आखिरी बार 2012-13 में हुई थी. उसके बाद दोनों टीमों के बाद कोई द्विपक्षीय सिरीज नहीं खेली है. हालांकि, पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप और कई आईसीसी टूर्नामेंट में वो एक-दूसरे से भिड़ते रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Rajya Sabha By-election: पश्चिम बंगाल से तृणमूल कांग्रेस नेता ऋतब्रत बनर्जी निर्विरोध विजयी
ये भी पढ़ें- राज्यसभा उपचुनाव: हरियाणा से बीजेपी की रेखा शर्मा पहुंची उच्च सदन, निर्विरोध जीतीं
कमेंट