नई दिल्ली: पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कहा कि भाजपा की सबसे बड़ी ताकत संगठन है. कार्यकर्ताओं की मेहनत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा दिल्ली में होने वाले विधान सभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने वाली है.
स्मृति ईरानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) द्वारा चलाए जा रहे अभियान के चौथे दिन “बूथ सशक्तिकरण विभाग” के अंतर्गत बूथ के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थीं. इस मौके पर स्मृति ईरानी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा के आवास पर नाम पट्टिका के साथ- साथ पार्टी के झंडे लगाए.
#WATCH | Delhi: BJP leader Smriti Irani says, "It is a pride for BJP workers that we all- booth samiti, Mandal samiti and workers received blessings from our first state president Malhotra ji… He encouraged us… A special nameplate is being installed outside his residence…" https://t.co/xEpVJVLABJ pic.twitter.com/Aaj27j3VVf
— ANI (@ANI) December 13, 2024
स्मृति ईरानी ने कहा कि जब हम बूथ को ताकत देते हैं, तब प्रदेश में ताकत बढ़ती है. भाजपा के कार्यकर्ताओं का नेतृत्व का यह सौभाग्य है कि कमल निशान हमारी राजनीति की पहचान है. आज सभी कार्यकर्ताओं के लिए उल्लास का विषय है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं का यह गौरव है कि आज सभी बूथ की समिति मंडल के कार्यकर्ता सहित हमारे प्रदेश के पहले अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा से आशीर्वाद ले रहें हैं, जिन्होंने दिल्ली में भाजपा को यहां तक पहुंचाने के सफर में पहले दिन से लगे हैं.
उधर, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानाथी श्रीनिवासन ने निगम पार्षद शिखा राय, जिला अध्यक्ष राजीव राणा एवं प्रदेश मीडिया रिलेशन विभाग प्रमुख विक्रम मित्तल के आवास पर नाम पट्टिका लगाकर पार्टी का झंडा फहराया.
इस मौके पर वानाथी श्रीनिवासन ने कहा कि भाजपा लगातार दिल्ली के अंदर अपना बूथ मजबूत कर रही है और इस बार जहां भी हम जा रहे हैं, वहां के स्थानीय लोगों में वर्तमान प्रदेश सरकार के प्रति काफी रोष है. आगामी विधानसभा चुनाव में दिल्ली वालों को भाजपा एक भरोसा और आशा के रूप में दिखाई दे रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनने जा रही है। दिल्लीवालों ने जिस केजरीवाल पर भरोसा किया था, उसने दिल्ली को धोखा देने के अलावा कुछ नहीं किया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Hybrid Model पर होगी चैम्पियंस ट्रॉफी, ICC ने दी मंजूरी, अब इस शहर में खेले जाएंगे भारत के मैच
ये भी पढ़ें- ‘वीजा देना हमारा संप्रभु अधिकार, दुष्प्रचार फैला रहा कनाडाई मीडिया’ भारतीय विदेश मंत्रालय की खरी-खरी
कमेंट