Sambal: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मंदिर-मस्जिद को लेकर हुई हिंसा के बाद उपद्रवियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. ऑपरेशन के द्वारा बिजली चोरी के बारे में एसपी कृष्ण कुमार को जानकारी दी गई. जिसे सुनकर वह भड़क उठे. जिसके बाद से प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी बीच शनिवार (आज) एक बड़ा खुलासा हुआ है. जिसे सुन सभी हैरान हो गए हैं. दरअसल, बिजली चोरी की चेकिंग के समय दीपा राय इलाके में एक हिंदू मंदिर मिला है, जिसे साल 1978 के समय का बताया जा रहा है.
मंदिर में हनुमान और शिवलिंग स्थापति
#WATCH | Uttar Pradesh: A temple has been reopened in Sambhal.
Patron of Nagar Hindu Sabha, Vishnu Sharan Rastogi claims that the temple has been re-opened after 1978. pic.twitter.com/UQdzODtuYa
— ANI (@ANI) December 14, 2024
बिजली चोरी के खिलाफ चल रही कार्रवाई के दौरान डीएम, एसपी और काफी ज्यादा पुलिस फोर्स भी तैनात थी. बता दें, जहां ये हिंदू मंदिर स्थापित है उसे करीब 200 मीटर की दूरी पर समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउररहमान का घर है. मिली जानकारी के अनुसार मंदिर में हनुमान जी, शिवलिंग और नंदी की मूर्ति स्थापति है.
मामले के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान हमें इस बात के बारे में सूचना मिली कि कुछ लोगों ने मंदिर पर कब्जा करके वहां पर अपना घर बना लिया है. लेकिन अब मंदिर की पूरी तरह से साफ-सपाई कर गी गई है. साथ ही जिन लोगों ने इस हिंदू मंदिर पर कब्जा किया है उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. आगे उन्होंने बताा कि इस मंदिर में हमें चेकिंग के दौरान शिवजी और हनुमान जी की मूर्तियां मिली है. किसी समय में इस मंदिर में हिंदू परिवार रहता था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते उन्हें इस इलाके को छोड़कर जाना पड़ा.
संभल इलाके के डीएम के बताया कि मुस्लिम बहुल इलाके के बीचों-बीच बंद पड़े इस हिंदू मंदिर के नजदीक एक प्राचीन कुआँ होने भी सूचना मिली है. कुएं की खुदाई कर कार्रवाई की जाएगी. और मंदिर के आसपास के इलाके में किया गया अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाएगा.
जानें पूरा मामला
संभल इलाके में बढ़ते हुए बिजली चोरी के मामलों को देखते हुए एसपी और डीएम ने पुलिस फोर्स के साथ शानिवार प्रात: ही छापेमारी शुरु कर दी थी. जहां पर कार्रवाई के दौरान लोगों के घरों से भारी मात्रा में बिजली चोरी होती पाया गया. लोग पानी की टंकियों और हीटर से बिजली सप्लाई करते हुए पकड़े गए. इसके अलावा मस्जिदों के अंदर से घरों के लिए बिजली सप्लाई होते हुए लोगों को पकड़ा गया है.
ये भी पढ़ें: फिर मिली दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, एक हफ्ते में आया तीसरा कॉल
कमेंट