AI इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस की जांच कर रही बेंगलुरू पुलिस ने अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने फरार चल रही अतुल की पत्नी को हरियाणा के गुरूग्राम से गिरफ्तार किया है. वहीं उसकी पत्नी की मां और भाई को यूपी के प्रयागराज से दबोचा है. बता दें अतुल ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट और वीडियो में अपने पत्नी और उसके परिवार पर जबरन वसूली, उत्पीड़न और झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया था. पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. जहां कोर्ट ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं दूसरी ओर निकिता की परिवार की ओर से इलाहाबाद हाई कोर्ट में अंतरिम जमानत के लिए अर्जी लगाई गई है.
Atul Subhash suicide case: Police arrest wife Nikita Singhania, two others
Read @ANI story | https://t.co/r1BJnbAeta#AtulSubhashsuicidecase pic.twitter.com/YdmAccQBb1
— ANI Digital (@ani_digital) December 15, 2024
बता दें इससे पहले बंगलुरू पुलिस अतुल की ससुराल जौनपुर पहुंची थी. जहां उसकी पत्नी निकिता सिंघानिया अपने परिवार के साथ रहती थी लेकिन पुलिस जब पहुंची तो उन्हें गेट पर ताला मिला क्योंकि नीकिता, उसकी मां और भाई एक दिन पहले ही रात के अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से चले गए थे. इसके बाद पुलिस ने मकान पर नोटिस चस्पा दिया. नोटिस में तीन दिन में बयान दर्ज करने के लिए कहा गया था.
अतुल ने सुसाइड नोट में क्या कहा?
अतुल सुभाष ने डेढ़ घंटे के वीडियो और 23 पेज का सुसाइड नोट में अपनी पत्नी और उसके परिवार पर सुसाइज के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. अतुल ने शादी से लेकर आत्महत्या करने की नौबत तक हर एक पहुल को विस्तार से बताया है. उसने पत्नी निकिता और परिवार वालों पर जबरन वसूली, उत्पीड़न और दहेज कानून, मारपीट जैसे झूठे केसों में फंसाने का आरोप लगाया है. वहीं अतुल ने न्याय व्यवस्था में खामी होने की बात कही है.
ये भी पढ़ें- आज ग्वालियर दौरे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, जियो साइंस म्यूजियम की देंगे सौगात
कमेंट