नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को संविधान की 75 वर्ष की गौरव यात्रा पर लोकसभा में अपना संबोधन दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि संविधान के 75 वर्ष की यात्रा यादगार रही है. यह विश्व के सबसे महान और विशाल लोकतंत्र की यात्रा है. संविधान निर्माता की दूरदृष्टि के कारण ही हम आगे बढ़े हैं और 75 वर्ष पूरे होने का उत्सव मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र और लोकतांत्रिक अतीत बहुत समृद्ध और विश्व के लिए प्रेरक रहा है. इसी कारण से भारत को लोकतंत्र की जननी कहा जाता है.
उन्होंने कहा कि हमारा संविधान भारत की एकता का आधार है. विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए सबसे बड़ी आवश्यकता भारत की एकता है. 2014 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनने पर लोकतंत्र और संविधान को मजबूती मिली है. गरीबों को मुश्किलों से मुक्ति मिले, उनकी सरकार का यह मिशन और संकल्प है. अगर हम अपने मौलिक कर्तव्यों का पालन करें तो कोई भी हमें विकसित भारत बनने से नहीं रोक सकता है.
इसी चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने विकसित भारत @2047 के लिए देश के सामने 11 संकल्प रखे. प्रधानमंत्री ने लोकसभा में देर शाम तक चली चर्चा में अपने वक्तव्य में कहा, “आज मैं इस सदन के पवित्र मंच से 11 संकल्प सदन के सामने रखना चाहता हूं. इसमें नागरिक कर्तव्य, सबका विकास, भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, आरक्षण मिलता रहे और यह धर्म के आधार पर न हो, जैसे संकल्प शामिल हैं. आइए इन संकल्पों को जानते हैं.
पीएम मोदी के 11 संकल्प
- चाहे नागरिक हो या सरकार सभी अपने कर्तव्यों का पालन करें.
- हर क्षेत्र हर समाज को विकास का लाभ मिले. सबका साथ और सबका विकास हो.
- भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस हो और भ्रष्टाचारियों की सामाजिक स्वीकार्यता न हो.
- देश के कानून, देश के नियम और देश की परंपरओं के पालन में नगारिकों को गर्व हो.
- गुलामी की मानसिकता से मुक्ति मिले और अपनी विरासत पर गर्व हो.
- देश की राजनीति को परिवारवाद से मुक्ति मिले.
- संविधान का सम्मान हो और राजनीतिक स्वार्थ के लिए संविधान हथियार न बनाया जाए.
- संविधान की भावना के प्रति समर्पण रखते हुए जिनको आरक्षण मिल रहा हो उनसे न छीना जाए. धर्म के आधार पर आरक्षण न दिया जाए.
- डेवलपमेंट में देश मिसाल बने.
- राज्य के विकास से राष्ट्र का विकास का मंत्र हो.
- एक भारत श्रेष्ठ भारत का ध्येय सर्वोपरि हो.
#WATCH | Constitution Debate | In Lok Sabha, PM Narendra Modi presents 11 pledges for the country on path to India @ 2047 during the discussion on the 75th anniversary of the adoption of the Constitution of India. pic.twitter.com/CPUZZdlkrj
— ANI (@ANI) December 14, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हमारी हर योजना महिला केंद्रित होती हैं. यह बहुत ही अच्छा सहयोग है कि संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर देश के शीर्ष राष्ट्रपति पद पर एक आदिवासी महिला विराजमान है. हमारे सदन में और मंत्रिमंडल में महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. आज भारत बहुत तेज गति से विकास कर रहा है, जल्द ही भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और 140 करोड़ देशवासियों का संकल्प है कि आजादी की शताब्दी मनाने पर देश को विकसित भारत बना कर रहेंगे.
प्रधानमंत्री ने संविधान के अनुच्छेद 370 का विशेष रूप से उल्लेख किया और कहा कि यह अनुच्छेद देश की एकता में दीवार बनकर पड़ा था. इसलिए हमने अनुच्छेद 370 को जमीन में गाड़ दिया. उन्होंने कहा कि बहुत से कम लोगों को 35ए के बारे में पता है. भारत के संविधान का अगर कोई पहला पुत्र है तो यह संसद है लेकिन 35ए के माध्यम से संसद का भी गला घोटने का काम किया गया था.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पत्नी निकिता अरेस्ट, मां और भाई भी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- आज ग्वालियर दौरे पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, जियो साइंस म्यूजियम की देंगे सौगात
कमेंट