नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने आज संविधान की 75 वर्ष की गौरव यात्रा पर लोकसभा में आयोजित चर्चा का जवाब देते हुए बताया कि उनकी सरकार संकल्प से सिद्धि के मंत्र पर काम कर रही है और मानती है कि देश की एकता ही इसका आधार है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने देश की विविधता का उत्सव मनाने की बजाय इसमें जहरीले बीज बोने की कोशिश की है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मुंह में संविधान का शिकार करने का खून लग गया था और समय-समय पर उसने संविधान संशोधन किया और संविधान की भावना को लहूलुहान किया. कांग्रेस ने छह दशक में 75 बार संविधान को बदला. अब कांग्रेस पार्टी संविधान के आधार पर आरक्षण देने का निर्लज्ज प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्वयं अपने संविधान को नहीं मानती. कांग्रेस की कार्यसमितियों ने नेहरूजी के स्थान पर सरदार पटेल को प्रधानमंत्री बनाए जाने का प्रस्ताव किया था लेकिन उसे नजरअंदाज करते हुए वे प्रधानमंत्री बने.
#WATCH | Constitution Debate | In Lok Sabha, PM Narendra Modi says, "Congress tasted blood of amending Constitution, it started hunting Constitution from time to time. It tasted the blood. It kept bloodying the spirit of Constitution. In almost 6 decades, Constitution was amended… pic.twitter.com/w6ZwFiVEv4
— ANI (@ANI) December 14, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि संविधान का दुरुपयोग करना और उसकी भावना को खत्म करना, कांग्रेस के डीएनए का हिस्सा रहा है और हमारे लिए संविधान, उसकी पवित्रता और अखंडता सबसे महत्वपूर्ण है, यह केवल शब्द नहीं है बल्कि कसौटी के समय में हमने करके दिखाया है और हम तप करके निकले हुए लोग हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए सत्ता का सुख और सत्ता की भूख यही एकमात्र इतिहास है. कांग्रेस ने इसके लिए संविधान संशोधन किए हैं लेकिन हमने देश की एकता, अखंडता और उज्ज्वल भविष्य के लिए संविधान में संशोधन किये हैं और संविधान की भावना के प्रति पूर्ण समर्पण के साथ किए हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने एक परिवार को आगे पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस एक परिवार का 55 वर्षों तक देश में शासन रहा है और उसकी कुरीति और कुनीति की परंपरा आज भी चल रही है. कांग्रेस ने संविधान को हर स्तर पर चुनौती दी है. 1951 में अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला करते हुए अध्यादेश लाने से यात्रा शुरू हुई थी.
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में देश की एकता को मजबूत करने के लिए संविधान में संशोधन किए गए हैं. अनुच्छेद 370 को हटाया जाना और महिलाओं को आरक्षण देना हमारी सरकार की उपलब्धि है. उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने एक राष्ट्र एक राशन कार्ड और एक राष्ट्र एक हेल्थ कार्ड जैसे रिफॉर्म किए. आकांक्षी जिलों, पिछड़े वर्गों और गरीबों के उत्थान के लिए कार्य किया.
उन्होंने कहा कि 2014 में एनडीए की सरकार बनने के बाद से लोकतंत्र संविधान को मजबूती मिली है. गरीबों को मुश्किल से मुक्ति मिली है और हमें गर्व है कि हमने 25 करोड. लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘हमारा संविधान भारत की एकता का आधार’ विकसित भारत के लिए PM मोदी ने रखे 11 संकल्प
ये भी पढ़ें- Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पत्नी निकिता अरेस्ट, मां और भाई भी गिरफ्तार
कमेंट