महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है. नागपुर में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने महायुती के 39 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलवाई. कुछ नए चेहरों को मौका दिया गया तो कुछ पुराने चेहरे को दोबारा मंत्री बनाया गया है. इनमें बीजेपी के 19, एनसीपी के 9 और शिवसेना शिंदे समूह के 11 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. इस दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस, उप मुख्यमंत्री अजित पवार और एकनाथ शिंदे के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित कई बड़े नेता उपस्थित थे.
Shiv Sena leader Sanjay Shirsat and BJP leader Nitesh Rane take oath as Cabinet Minister in the state government, at Raj Bhavan in Nagpur. pic.twitter.com/PZTroR6qml
— ANI (@ANI) December 15, 2024
जानकारी के अनुसार, शपथ लिए मंत्रियों का कार्यकाल पांच साल का नहीं, बल्कि ढाई साल का होगा और मंत्री पद का शपथ लेने के बाद उन्हें शपथ पत्र भी लिखना होगा. लेकिन यह फॉर्मूला बीजेपी के मंत्रियों पर लागू होगा या नहीं. यह अभी साफ नहीं है.
शपथ लेने वाले मंत्रियों की लिस्ट
- पंकजा मुंडे
- गुलाबराव पाटिल
- हसल मुश्रीफ
- अतुल सावे
- संजय शिरसाट
- दत्तात्रय भरणे
- चंद्रकांत पाटिल
- भरत गोगावले
- नरहरि झिरवाल
- गिरीश महाजन
- प्रताप सरनाइक
- माणिकराव कोकाटे
- राधाकृष्ण विखे पाटिल
- उदय सामंत
- अदिति तटकरे
- संजय सावकारे
- संजय राठौड़
- धनंजय मुंडे
- जयकुमार गोरे
- शंभू राज देसाई
- बाबासाहेब मोहनराव पाटील
- शिवेंद्र राजे भोसले
- दादा भूसे
- इंद्रनील नाइक
- नितेश राणे
- प्रकाश अबितकर
- आशीष शेलार
- आशीष जायसवाल
- अशोक उईके
- योगेश कदम
- चंद्रशेकर बावनकुल
- मंगलप्रभात लोढ़ा
- जयकुमार रावल
- गणेश नाइक
- आकाश पांडुरंग फुंडकर
- माधुरी मिसाल
- पंकज भोईर
- मेघना बोर्डिकर
- इंद्रनील नाइक
वहीं मंत्रिपद नहीं मिलने से शिवसेना विधायक भोंडेकर ने शिवसेना उपनेता पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही महायुती के घटक दल आरपीआई के प्रमुख रामदास अठावले ने भी अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि हमसे एक कैबिनेट मंत्रालय और एक विधान परिषद का वादा किया गया था. हालांकि, वास्तव में कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ है. महायुति का हिस्सा होने के बावजूद, मुझे समारोह का निमंत्रण तक नहीं मिला.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra | Union Minister Ramdas Athawale says, "The swearing-in ceremony of ministers in the Maharashtra cabinet expansion is being organised in Nagpur. CM and DCMs are attending the ceremony there. Despite being a part of Mahayuti, I did not even get the… pic.twitter.com/8kXdLjeaGT
— ANI (@ANI) December 15, 2024
ये भी पढ़ें- ‘हमारा संविधान भारत की एकता का आधार’ विकसित भारत के लिए PM मोदी ने रखे 11 संकल्प
ये भी पढ़ें- ‘कांग्रेस के मुंह संविधान में संशोधन करने का खून गया है’ लोकसभा में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कमेंट