दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी और फाइनल सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 38 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है. बता दें आप ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए है. इस सूची में आप के राष्ट्रीय संयोजक अऱविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी, कालकाजी सीट से प्रत्याशी होंगी.
आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है।
बीजेपी गायब है। उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विज़न है। उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और… https://t.co/OQ4ehsfKHY
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 15, 2024
इनके अलावा, सौरभ भारद्वाज को ग्रेटर कैलाश, गोपाल राय को बाबरपुर, सत्येंद्र जैन को शकूर बस्ती, दुर्गेश पाठक को राजिंदर नगर से टिकट दिया गया है. नांगलोई जाट से रघुविंदर शौकीन, सदर बाजार से सोम दत्त, बल्लीमारान से इमरान हुसैन, तिलक नगर से जरनैल सिंह चुनाव लड़ेंगे.
बता दें आम आदमी पार्टी ने आज ही पार्टी में शामिल होने वाले रमेश पहलवान को भी दिया टिकट दिया है. उसने कस्तूरबा नगर से अपने मौजूदा विधायक मदन लाल का टिकट काट दिया है और उन्हीं की जगह रमेश पहलवान को उम्मीदवार बनाया है. वहीं उत्तम नगर सीट से नरेश बाल्यान की पत्नी पूजा नरेश बाल्यान को टिकट दिया गया है. नरेश बाल्यान फिलहाल जेल में हैं. दिल्ली पुलिस ने मकोका के तहत नरेश बाल्यान को गिरफ्तार किया था.
बता दें इससे पहले पार्टी ने 3 लिस्ट जारी की थी. पहली लिस्ट में 11 प्रत्याशी, दूसरी में 20 प्रत्याशी और तीसरी लिस्ट में 1 प्रत्याशी का ऐलान किया है. केजरीवाल ने चुनाव से 2 महीने पहले सभी सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. आम आदमी ने कुल मिलाकर 20 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं.
बीजेपी पर बरसे केजरीवाल
फाइनल लिस्ट जारी करके बाद पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बीजेपी पर निशाना साधा. केजरीवाल ने लिखा, आज आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. पार्टी पूरे आत्मविश्वास और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रही है. बीजेपी गायब है. उनके पास ना CM चेहरा है, ना टीम है, ना प्लानिंग है और ना दिल्ली के लिए कोई विज़न है. उनका केवल एक ही नारा है, केवल एक ही नीति है और केवल एक ही मिशन है – “केजरीवाल हटाओ”. केजरीवाल ने लिखा, उनसे पूछो 5 साल क्या किया, तो वो जवाब देते हैं – “केजरीवाल को खूब गाली दी”. हमारी पार्टी के पास दिल्ली वालों के विकास के लिए विज़न है, प्लान है और उसे लागू करने के लिए पढ़े लिखे लोगों की एक अच्छी टीम हैॉ. पिछले दस सालों में किए कामों की लंबी लिस्ट है. दिल्ली वाले काम करने वालों को वोट देंगे, ना कि गाली देने वालों को.
ये भी पढ़ें- Delhi: ‘टीबी मुक्त भारत जागरूकता अभियान’ के तहत सांसदों ने खेला क्रिकेट मैच
ये भी पढ़ें- ‘मार्च 2025 में 32 लाख करोड़ की इकॉनमी बनेगा UP’ वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में बोले CM योगी
कमेंट