फरवरी 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है. चुनाव होने में अभी डेढ़ से दो महीने का समय है. आप ने महज 25 दिनों के अंदर सबसे जल्दी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए. आम आदमी पार्टी ने अभी से सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारकर जमकर चुनाव प्रचार करने की रणनीति बनाई है. वहीं दिल्ली का यह चुनाव पिछले कई चुनावों से ज्यादा अहम हो जाता है क्योंकि इस चुनाव में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का प्रतिष्ठा दांव पर लगाई है. केजरीवाल ने कहा है कि वो जनता की अदालत यानि विधानसभा चुनाव में जीत के बाद ही मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे. उनके अनुसार, यह चुनाव ही सिद्ध करेगा कि आम आदमी पार्टी के नेता और केजरीवाल ईमानदार है कि नहीं.
बड़े चेहरे कहां से लड़ेंगे चुनाव
अरविंद केजरीवाल- नई दिल्ली
आतिशी- कालकाजी
मनीष सिसोदिया- जंगपुरा
सौरभ भारद्वाज- ग्रैटर कैलाश
गोपाल राय- बाबरपुर
सत्येंद्र जैन- शकूरबस्ती
पटपड़गंज- अवध ओझा
इमरान हुसैन- बल्लीमारान
राखी बिडलान- मादीपुर
अमानतुल्लाह खान- ओखला
आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों में से अपने 20 सीटिंग विधायकों का टिकट काट दिया है और 3 मौजूदा विधायकों के परिवार वालों को टिकट दिया है. 4 विधायकों की सीट बदली गई है. इतना ही नहीं कई दूसरी पार्टी से आए नेताओं को भी टिकट दिया गया है. आम आदमी पार्टी ने 4 लिस्टों में अपने उम्मीदवार उतारे है. पहली लिस्ट 21 नवंबर को जारी की गई थी. जिसमें 11 उम्मीद्वार उतारे गए. इस लिस्ट में कांग्रेस-बीजेपी से आए 6 नेताओं को टिकट दिया गया.
बीजेपी और कांग्रेस से आए लोगों को टिकट
ब्रह्म सिंह तंवर को छत्तपुर, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी और किराड़ी से अनिल झा को टिकट दिया. वहीं कांग्रेस से आए सीलमपुर सीट से पांच बार विधायक रहे मतीन अहमद से बेटे जुबैर चौधरी, सीमापुरी से वीर सिंह धींगान, मटियाला से सुमेश शौकीन पर आप ने दांव खेला है. तिमारपुर से भाजपा से AAP में शामिल हुए सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं बीजेपी से आए रमेश पहलवान को कस्तूरबा नगर सीट से लड़ाया जा रहा है.
इनकी बदली गई सीट
मनीष सिसोदिया की सीट पटपड़गंज से जंगपुरा, राखी बिडलान की मंगोलपुरी से मादीपुर, प्रवीण कुमार की जंगपुरा से जनकपुरी और दुर्गेश पाठक की करावल नगर से राजेंद्रनगर में बदली गई है.
इन विधायको की कटे टिकट
किराड़ी से ऋतुराज झा की जगह बीजेपी से आए अनिल झा को टिकट दिया गया है.
सीलमपुर से अब्दुल रहमान तक टिकट काटकर कांग्रेस आए जुबैर अहमद को दिया गया.
मटियाला से गुलाब सिंह यादव को हटाकर, कांग्रेस से आए सुमेश शौकीन पर भरोसा जताया.
नरेला से शरद चौहान की जगह दिनेश भारद्वाज बनाए गए प्रत्याशी
तिमारपुर से दिलीप पांडे का टिकट काटकर बीजेपी से आप में आए सुरेंद्र पाल सिंह बिटूट पर दांव
आदर्श नगर से पवन शर्मी की जगह मुकेश गोयल.
मुंडका से धर्मपाल लाकड़ा की जगह जसबीर कालरा प्रत्याशी घोषित
जनकपुरी से राजेश ऋषि को हटाकर प्रवीण कुमार बनाए गए उम्मीदवार
बिजवासन से बीएस जून के स्थान पर सुरेंद्र भारद्वाज लडेगे चुनाव
पालम से भावना गौड़ का टिकट कटा, जोगिंदर सौलंकी पर दांव
देवली से प्रकाश जरवाल के स्थान पर प्रेम चौहान को टिकट
त्रिलोकपुरी से रोहित मेहरौलिया की जगह अंजना पारचा प्रत्याशी
चांदनी चौक से प्रह्लाद साहनी के स्थान पर पूरनदीप साहनी को टिकट
कृष्णा नगर से एसके बग्गा की जगह विकास बग्गा
शाहदरा से रामनिवास गोयल की जगह बीजेपी से आए जिंतेंद्र शंटी को टिकट
मुस्तफाबाद में हाजी युनूस के टिकट काटकर आदिल अहमद खान प्रत्याशी घोषित
उत्तम नगर से नरेश बाल्यान की पत्नी पूजा नरेश बाल्यान को टिकट
दिल्ली चुनाव के लिए आप के 70 उम्मीदवारों की सूची
- बुराड़ी से संजीव झा
- बादली से अजेश यादव
- रिठाला से मोहिंदर गोयल
- बवाना से जय भगवान
- सुल्तानपुर माजरा से मुकेश कुमार अहलावत
- नांगलोई जाट से रघुविंदर शौकीन
- शालीमार बाग से वंदना कुमारी
- शकूरबस्ती से सत्येन्द्र कुमार जैन
- त्रिनगर से प्रीति तोमर
- वजीरपुर से राजेश गुप्ता
- मॉडल टाउन से अखिलेश पति त्रिपाठी
- सदर बाजार से सोमदत्त
- मटिया महल से शोएब इक़बाल
- बल्लीमारान से इमरान हुसैन
- करोल बाग से विशेष रवि
- मोती नगर से शिवचरण गोयल
- हरि नगर से राज कुमारी ढिल्लों
- राजौरी गार्डन से धनवती चंदेला
- तिलक नगर से जरनैल सिंह
- विकासपुरी से महिंदर यादव
- उत्तम नगर से पूजा बालियान
- द्वारका से विनय मिश्रा
- दिल्ली छावनी से वीरेंद्र सिंह कादियान
- राजिंदर नगर से दुर्गेश पाठक
- नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल
- कस्तूरबा नगर से रमेश पहलवान
- मालवीय नगर से सोमनाथ भारती
- आरके पुरम से प्रमिला टोकस
- महरौली से नरेश यादव
- अंबेडकर नगर से अजय दत्त
- संगम विहार से दिनेश मोहनिया
- ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज
- कालकाजी से आतिशी
- कोंडली से कुलदीप कुमार
- बाबरपुर से गोपाल राय
- गोकलपुर से सुरेंद्र कुमार
- तुगलकाबाद से सहीराम
- ओखला से अमानतुल्लाह खान
- सीलमपुर से जुबैर चौधरी
- मटियाला से सोमेश शौकीन
- नरेला से दिनेश भारद्वाज
- तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू
- आदर्श नगर से मुकेश गोयल
- मुंडका से जसबीर कालरा
- जनकपुरी से प्रवीण कुमार
- बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज
- पालम से जोगिंदर सोलंकी
- देवली से प्रेम चौहान
- त्रिलोकपुरी से अंजना पारचा
- चांदनी चौक से पूरनदीप साहनी
- कृष्णा नगर से विकास बग्गा
- शाहदरा से जितेंद्र शंटी
- मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान
- मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक
- रोहिणी से प्रदीप मित्तल
- चांदनी चौक से प्रदीप सिंह साहनी
- पटेल नगर से प्रवेश रतन
- मादीपुर से राखी बिडलान
- जंगपुरा से मनीष सिसोदिया
- देवली से प्रेम कुमार चौहान
- गांधी नगर से नवीन चौधरी
- छतरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर
- किराड़ी से अनिल झा
- विश्वास नगर से दीपक सिंघला
- रोहतास नगर से सरिता सिंह
- लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी
- बदरपुर से राम सिंह
- सीमापुरी से वीर सिंह धींगान
- घोंडा से गौरव शर्मा
- करावल नगर से मनोज त्यागी
कांग्रेस ने 21 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, बीजेपी ने नहीं खोले पत्ते
कांग्रेस ने अभी तक अपनी एक लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. कांग्रेस की लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को नई दिल्ली से केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा गया है. वहीं अनिल चौधरी को पटपड़गंज सीट से आप के अवध ओझा के खिलाफ प्रत्याशी बनाया गया है. बीजेपी ने राजधानी के चुनाव के लिए अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं.
ये भी पढ़ें- AAP ने सभी 70 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, कालकाजी से आतिशी, नई दिल्ली से केजरीवाल लडेंगे चुनाव
कमेंट