नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज विजय दिवस पर 1971 की ऐतिहासिक जीत में अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स हैंडल पर मां भारती के सपूतों को कोटि-कोटि नमन किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, ”आज विजय दिवस पर हम उन बहादुर सैनिकों के साहस और बलिदान का सम्मान करते हैं जिन्होंने 1971 में भारत की ऐतिहासिक जीत में योगदान दिया. उनके निस्वार्थ समर्पण और अटूट संकल्प ने हमारे राष्ट्र की रक्षा की और हमें गौरव दिलाया. यह दिन उनकी असाधारण वीरता और उनकी अटल भावना को श्रद्धांजलि है. उनका बलिदान पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करेगा और हमारे देश के इतिहास में गहराई से अंकित रहेगा.”
Today, on Vijay Diwas, we honour the courage and sacrifices of the brave soldiers who contributed to India’s historic victory in 1971. Their selfless dedication and unwavering resolve safeguarded our nation and brought glory to us. This day is a tribute to their extraordinary…
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2024
केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह ने लिखा, ” सभी को विजय दिवस की शुभकामनाएं। विजय दिवस सेना के वीर जवानों के साहस, अटूट समर्पण और पराक्रम की पराकाष्ठा का प्रतीक है. 1971 में आज ही के दिन सेना के वीर जवानों ने न केवल दुश्मनों के हौसले पस्त कर तिरंगे को शान से लहराया, बल्कि मानवीय मूल्यों की रक्षा करते हुए विश्व मानचित्र पर एक ऐतिहासिक बदलाव किया. देश अनंत काल तक अपने रणबांकुरों के शौर्य पर गर्व करता रहेगा.”
सभी को ‘विजय दिवस’ की शुभकामनाएँ।
‘विजय दिवस’ सेना के वीर जवानों के साहस, अटूट समर्पण और पराक्रम की पराकाष्ठा का प्रतीक है। 1971 में आज ही के दिन सेना के वीर जवानों ने न केवल दुश्मनों के हौसले पस्त कर तिरंगे को शान से लहराया, बल्कि मानवीय मूल्यों की रक्षा करते हुए विश्व मानचित्र… pic.twitter.com/UupvsMtbSO
— Amit Shah (@AmitShah) December 16, 2024
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, ‘आज विजय दिवस के खास मौके पर देश भारत के सशस्त्र बलों की बहादुरी और बलिदान को सलाम करता है. उनके अटूट साहस और देशभक्ति ने सुनिश्चित किया कि हमारा देश सुरक्षित रहे। भारत उनके बलिदान और सेवा को कभी नहीं भूलेगा.’
Today, on the special occasion of Vijay Diwas, the nation salutes the bravery and sacrifice of India’s armed forces. Their unwavering courage and patriotism ensured that our country remained safe. India will never forget their sacrifice and service.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 16, 2024
विजय दिवस का महत्व
विजय दिवस हर वर्ष 16 दिसंबर को भारत की पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत की स्मृति में मनाया जाता है. 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान मात्र 13 दिनों की लड़ाई में पाकिस्तान ने हार मानकर ढाका में आत्मसमर्पण समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इस जीत के बाद पूर्वी पाकिस्तान आजाद होकर बांग्लादेश के रूप में अस्तित्व में आया.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Vijay Diwas: 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने भारत के सामने टेके थे घुटने, जानें बांग्लादेश के उदय की पूरी कहानी
कमेंट