WPI Inflation: भारत में बीते कुछ दिनों में महंगाई से राहत जरूर मिली है, नवंबर महीने में साल के आधार पर थोक महंगाई दर 2.36 प्रतिशत से 1.89 प्रतिशत पर आ गई है. बता दें कि यह अक्तूबर के महीने में 2.36 प्रतिशत पर थी. वहीं केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की मानें तो नवंबर के महीने में सकारात्मक महंगाई दर के पीछे का प्रमुख कारण खाद्य वस्तुओं, वस्त्र मशीनरी, अन्य उत्पादों और उपकरणों की कीमतों में उछाल है.
सरकारी की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर के महीने में खाद्य महंगाई 11.59 प्रतिशत पर थी वहीं नवंबर के महीने में यह घटकर 8.29 प्रतिशत पर आ गई है. इसी के साथ खुदरा महंगाई दर में भी गिरावट देखी गई, आकंड़ों के मुताबिक खाने-पीने की कीमतों में नरमी के चलते खुदरा महंगाई दर घटकर 5.49 प्रतिशत पर पहुंच गई है. जो की पिछले महीने यानी अक्टूबर के माह में 6.21 प्रतिशत पर कायम थी.
यह भी पढ़ें – सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत घटी, जानें देश के बड़े शहरों के लेटेस्ट दाम
यह भी पढ़ें – शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
कमेंट