देश में फिर एक बार ईवीएम का मुद्दा गरमाया हुआ है. हाल ही में हुए हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी ने ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस ने ईवीएम में गड़बड़ी का मामला उठाते हुए बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है लेकिन कांग्रेस द्वारा नेशनल लेवल पर बनाए गए अलायंस इंडी गठबंधन में इस मुद्दे पर दो फाड़ होती दिख रही है. कांग्रेस के ही सहयोगी दल कांग्रेस के इन आरोपों से किनारा करते नजर आ रहे हैं. पहले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ली ने ईवीएम पर कांग्रेस की आपत्तियों को सिरे से खारिज कर दिया है और कांग्रेस को चुनाव परिणाम स्वीकार करने की नसीहत दी तो अब तृणमूल कांग्रेस के नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी इस मुद्दे पर कांग्रेस को झटका दिया है.
अभिषेक बनर्जी ने संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘जो लोग ईवीएम पर सवाल उठाते हैं, अगर उनके पास कुछ है तो उन्हें चुनाव आयोग के पास जाकर डेमो दिखाना चाहिए. अगर ईवीएम रैंडमाइजेशन के समय काम ठीक से होता है और बूथ पर काम करने वाले लोग मॉक पोल और काउंटिंग के दौरान जांच करते हैं तो मुझे नहीं लगता कि इस आरोप में कोई दम है.’ अभिषेक ने आगे कहा कि ‘अगर फिर भी किसी को लगता है कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है. तो उन्हें चुनाव आयोग से मिलना चाहिए और बताना चाहिए कि ईवीएम को कैसे हैक किया जा सकता है. सिर्फ अनाप-शनाप बयान देकर कुछ नहीं किया जा सकता.’
#WATCH | Delhi: On J&K CM Omar Abdullah's reported statement on Congress's EVM allegations, TMC MP and party National General Secretary Abhishek Banerjee, says "The people who raise questions on EVM, if they have anything then they should go and show a demo to the Election… pic.twitter.com/oXJYr09s0u
— ANI (@ANI) December 16, 2024
उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस को दी थी नसीहत
उनसे पहले इंडिया ब्लॉक के नेता उमर अब्दुल्ला ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कांग्रेस के ईवीएम को लेकर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया था. उन्होंने कहा था कि जब आप जीतते हैं तो चुनाव नतीजे स्वीकार कर लेते हैं. और जब हारते हैं तो उसका दोष ईवीएम को देते हैं. उमर अब्दुल्ला ने लोकसभा चुनाव नतीजे का उदाहरण देते हुए कहा कि जब 100 से ज्यादा सांसद चुनकर आते हैं तो इस जीत को पार्टी अपनी जीत बताती है. वहीं कुछ महीने बाद विधानसभा में नहीं जीतते तो आप यह नहीं कह सकते कि हमें ईवीएम पसंद नहीं है. क्योंकि नतीजे हमारे पक्ष में नहीं है. अब्दुल्ला ने कह दिया अगर आपको ईवीएम पसंद नहीं है तो चुनाव ही नहीं लड़ना चाहिए.
BJP ने बोला हमला
अभिषेक बनर्जी के बयान के बाद बीजेपी ने इंडिया ब्लॉक पर हमला बोला है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ‘उमर अब्दुल्ला के बाद, अगर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे भी, जो पुलिस और राज्य मशीनरी का उपयोग करके डायमंड हार्बर में खुलेआम चुनाव चुराते हैं, दावा करते हैं कि ईवीएम में हेरफेर नहीं किया जा सकता है, तो कांग्रेस और राहुल गांधी गंभीर संकट में हैं. वो पूरी तरह से अलग-थलग पड़ गए हैं.
ममता को इंडी ब्लॉक की कमान सौंपने पर क्या बोले अभिषेक बनर्जी?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक की कमान सौंपने के सवाल पर अभिषेक बनर्जी ने अपनी बात रखी. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि ‘इंडिया गठबंधन बैठेगा और इस पर चर्चा करेगा. वह सबसे वरिष्ठ हैं और मुख्यमंत्री के रूप में उनका ये तीसरा कार्यकाल है. वह पहले भी केंद्रीय मंत्री रह चुकी हैं, इसलिए इस बारे में विस्तृत चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी को छोटा नहीं समझा जाना चाहिए. टीएमसी भारत गठबंधन में एकमात्र पार्टी है जिसने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को हराया है.’
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मंगलवार को राजस्थान में 46,300 करोड़ रुपये की 24 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
कमेंट