अभिनेता अल्लू अर्जुन को हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. 4 दिसंबर को ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर पर भगदड़ मच गई थी. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. अल्लू अर्जुन को पुलिस ने शुक्रवार (13 दिसंबर, 2024) को गिरफ्तार किया था, बाद में जमानत दे दी गई, लेकिन उन्हें एक रात जेल में रहना पड़ा. इस पूरे गिरफ्तारी मामले के बाद अब अल्लू अर्जुन ने घायल लड़के को लेकर पोस्ट किया है.
पोस्ट में यह भी बताया गया है कि अल्लू अर्जुन घायल लड़के से मिलने क्यों नहीं गए. उन्होंने लिखा “मैं श्री तेज के बारे में बहुत चिंतित हूं जिनका एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल होने के बाद इलाज चल रहा है. चल रही कानूनी कार्रवाई के कारण अब मुझे उनसे और उनके परिवार से न मिलने की सलाह दी गई है. मेरी प्रार्थनाएँ उनके साथ हैं. मैं उनके मेडिकल खर्च और परिवार की अन्य जरूरतों की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं.” अल्लू अर्जुन ने अपने पोस्ट में कहा, मैं उनसे और उनके परिवार से मिलने के लिए उत्सुक हूं.
अल्लू अर्जुन ने बच्चे के इलाज का खर्च उठाया
घटना को लेकर अल्लू अर्जुन की टीम ने सफाई दी है. एक्टर ने घायल बच्चे के इलाज का खर्च उठाया है. बच्चे के इलाज के लिए विदेश से विशेषज्ञ डॉक्टर बुलाए गए हैं. साथ ही उनकी टीम ने कहा है कि ये कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है.
अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया और 14 दिसंबर को चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया. अल्लू अर्जुन के घर लौटने के बाद चिरंजीवी, राणा दग्गुबाती, नागा चैतन्य, विजय देवरकोंडा, वेंकटेश समेत कई साउथ के अभिनेताओं ने उनसे मुलाकात की. इस घटना पर बॉलीवुड समेत साउथ के कई कलाकारों ने प्रतिक्रिया दी. एक्टर्स ने कहा था कि भगदड़ की घटना के लिए फिल्म के एक्टर को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- Canada: ट्रूडो को बड़ा झटका, डिप्टी पीएम क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने दिया इस्तीफा
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में फिर बढ़ने लगा प्रदूषण, CAQM ने ग्रैप-3 किया लागू, जानें किन-किन चीजों पर रहेगी पाबंदी
कमेंट