कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी आज बांग्लादेशी हिन्दुओं के समर्थन वाला बैग लेकर संसद पहुंची. इस बैग के जरिए प्रियंका गांधी ने संदेश दिया है वो बांग्लादेश में रहने वाले अल्पसंख्यक हिंदू और ईसाई समुदाय के साथ खड़ी है. बाकी सब भी खड़े हो. इससे पहले प्रियंका फिलिस्तीन के समर्थन वाला बैग लेकर संसद आ चुकी है.
बता दें बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर संसद भवन परिसर में विपक्षी सांसद विरोध कर रहै हैं. प्रियंका गांधी भी प्रदर्शन में शामिल हुईं. इस दौरान सभी विपक्षी सांसदों ने बांग्लादेशी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
#WATCH | Delhi: Opposition MPs carry placards and tote bags displaying messages against atrocities on minorities in Bangladesh, and protest at the Parliament premises. pic.twitter.com/WLTAmBmyL0
— ANI (@ANI) December 17, 2024
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से ही अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है. उनके साथ अत्याचार किया जा रहा है. हिन्दुओं के पूजा स्थलों पर हमले हो रहे हैं. इस्कॉन मंदिर के मुख्य पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. भारत में बांग्लादेश की दमनकारी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किए जा रहे हैं.
प्रियंका ने नया ट्रेंड किया शुरू
दरअसल, प्रियंका गांधी ने अब बात रखने का नया ट्रेंड शुरू किया है. इससे पहले वो फिलस्तीन के समर्थन वाला बैग लेकर पार्लियामेंट पहुंची. उनके इस बैग पर एक सफेद रंग का कबूतर बना हुआ था जो शांति का प्रतीक होता है. इस तरह से प्रियंका बैग के जरिए शांति का बड़ा संदेश दे गई. इसी ट्रेंड को उन्होंने आज भी जारी रखा है.
ये भी पढ़ें- पंजाब में धमाकों को लेकर NIA ने पहले ही पंजाब पुलिस को किया था अलर्ट, बताई थी आतंकियों की साजिश
ये भी पढ़ें- PKC लिंक परियोजना से बदलेगी राजस्थान-MP के किसानों की तकदीर… आज जयपुर में होगा त्रिपक्षीय अनुबंध
कमेंट