लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि ‘एक देश, एक चुनाव का निर्णय न केवल समय और संसाधनों की बचत करेगा, बल्कि विकसित भारत के संकल्प को भी नई दिशा देगा. उप मुख्यमंत्री ने मंगलवार को एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘एक देश, एक चुनाव, एक मतदाता सूची’ का दूरदर्शी निर्णय भारत के लोकतंत्र को अधिक सशक्त और प्रभावी बनाएगा.
गौरतलब हो कि आज लोकसभा में एक देश एक चुनाव का बिल पेश होगा. बाद में इसे दोनों सदनों की संयुक्त समिति के पास भेजा जायेगा. भाजपा ने लोकसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी जारी कर सदन में उपस्थित रहने को कहा है.
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़ें – गृह मंत्री शाह ने की वामपंथी उग्रवाद के हालातों की समीक्षा, कहा-नक्सलवाद के खात्मे के लिए केंद्र प्रतिबद्ध
यह भी पढ़ें – लोकसभा में वन नेशन वन इलेक्शन बिल पेश, बहस जारी
कमेंट