Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जहां 46 साल पुराने बंद मंदिर मिलने का विवाद काफी सुर्खियों में चल रहा है. इसी बीच पुलिस की सख्त छानबीन के दौरान एक और मंदिर मिला है. यह बंद मंदिर हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन इलाके के पास है. बता दें, यह इलाका पूरी तरह से मु्स्लिम आबादी वाला है. फिलहाल मंदिर की साफ-सफाई कराई गई. मंदिर का दरवाजा खोलने पर वहां से राधा-कृष्ण और हनुमान जी की मूर्तियां मिली है. जिन्हें अभी साफ किया जा रहा है. साथ ही इस इलाके पर किसी तरह का कोई अतिक्रमण नहीं पाया गया है.
इससे पहले बीते शनिवार 14 दिसंबर को संभल जिले में मिले शिव-हनुमान मंदिर के बाद से पुलिस प्रशासन काफी तेजी से कार्रवाई करने लगी. इस मंदिर में भगवान शिवजी, हनुमान जी और नंदी की मूर्तियां मिली. इसके साथ मंदिर के पास बना हुआ एक कुंआ मिला. जिसकी बीते दिन खुदाई की गई. वहां से भगवान गणेश, माता पार्वती और कार्तिकेय की खंडित मूर्तियां मिली.
दरअसल, संभल जिले में मंदिर-मस्जिद मामले को लेकर हुई हिंसा के बाद उपद्रवियों के खिलाफ एक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जिस दौरान बिजली चोरी के मामले के बारे में एसपी कृष्ण बिश्नोई की जानकारी दी. जिसे सुन वह भड़के उठे. उसके बाद से पुलिस प्रशासन ने चोरी की बिजली सप्लाई और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरु की.
यह भी पढ़ें: संभल: मंदिर के पास से अवैध अतिक्रमण हटाने का काम शुरू, मकानों को तोड़ रहे मजदूर
कमेंट