चंडीगढ़: हरियाणा-पंजाब की सीमा पर शंभू और खनौरी में आंदोलनरत किसानों ने आज पंजाब में 48 स्थानों पर तीन घंटे तक ट्रेनें रोकने का ऐलान किया है. रेल रोको आंदोलन दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. किसानों की इस घोषणा से पुलिस, रेलवे पुलिस और आरपीएफ की टीमें सतर्क हो गई हैं.
#WATCH | Amritsar | Farmer Leader Sarwan Singh Pandher says, “From 12 noon to 3 pm, we will stop the trains in Punjab today… I will be in Devi Dasspura in Amritsar (participating in the protest)… We invite all Punjabis to carry out ‘Rail Roko’ at all rail crossings and rail… pic.twitter.com/YCYDQgoJiu
— ANI (@ANI) December 18, 2024
रेल रोको आंदोलन पर किसान संगठन एकमत नहीं है. आज के आंदोलन से कई किसान संगठनों ने दूरी बना ली है. किसानों के विरोध के मुख्य केंद्र पंजाब का अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर आदि जिले रहेंगे. किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि रेल रोको आंदोलन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस बीच किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर आज संयुक्त बैठक बुलाई गई है. इसमें आगामी रणनीति का ऐलान किया जाएगा. पंजाब सरकार ने 19 दिसंबर को चंडीगढ़ में किसान संगठनों की बैठक बुलाई है.
बता दें इससे पहले किसानों ने तीन बार शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच करने का प्रयास किया था लेकिन हरियाणा पुलिस से नोकझोंक के बाद उन्होंने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया था. हरियाणा पुलिस ने किसानों को आगे जाने के लिए परमिशन मांगी थी. किसान जब नहीं माने तो उन्हें खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े थे. जिसके बाद किसानों ने आज रेल रोको अभियान का ऐलान किया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में कोहरे के साथ प्रदूषण का डबल अटैक… गंभीर श्रेणी में दिल्ली की आबोहवा, 440 के पार पहुंचा AQI
ये भी पढ़ें- नई दिल्ली सीट पर दिलचस्प होगा त्रिकोणीय मुकाबला? केजरीवाल को टक्कर देंगे दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे!
कमेंट