अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पद संभालने से पहले की भारत को बड़ी धमकी दी है. डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को ‘रेसिप्रोकल टैक्स’ लगाने की धमकी दी है. ट्रंप ने कहा कि जितना टैक्स भारत अमेरिका प्रोडक्ट्स पर लगाते हैं, उतना ही टैक्स अब अमेरिका भी भारतीय सामान पर लगाने की बात कही है. उन्होंने बोला है कि भारत द्वारा लगाए गए अमेरिकन प्रोडक्ट्स के इंपोर्ट पर लगाए गए हाई टैरिफ लगाने के जवाब में रेसिप्रोकल टैक्स लगाने की बात जाहिर की है.
मीडिया ने ट्रंप से बात करते हुए कहा ‘रेसिप्रोकल, अगर वह भी हम कर लगाते हैं, तो हम भी उन पर उतना ही कर लगाएंगे. अगर वे हम पर टैक्स लगाएंगे, तो हम भी उन पर टैक्स लगाएंगे. आगे उन्होंने कहा कि लगभग सभी मामलों पर वह हमारे ऊपर टैक्स लगाते हैं, लेकिन हम उन पर टैक्स नहीं लगाते हैं.’
हाई टैरिफ लगाने वाली लिस्ट में भारत शामिल: ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भारत और ब्राजील अमेरिका प्रोडक्ट्स पर हाई टैरिफ लगाने वाली सूची में शामिल हैं. आगे उ्नहोंने कहा कि ब्राजील और भारत हम पर बहुत ज्यादा चार्ज करते हैं, तो हम क्यों न उन पर चार्ज करें. अगर हम उन्हें एक साइकिल भेजते हैं, तो वह हमसे 100-200 चार्ज करते हैं, लेकिन हम उनसे कुछ भी शुल्क नहीं लेते हैं.
ट्रंप की बातों पर उनके कॉमर्स सेक्रेटी ने मंजूरी लगा दी है. उन्होंने कहा है कि जो जैसा करेगा, उसके साथ हम भी वैसा ही करेंगे.
ये भी पढ़ें: संवैधानिक न्यायालय का दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को दस्तावेज जमा कराने का आदेश
कमेंट