कैंसर की वैक्सीन को लेकर रूस की सरकार ने बड़ा दावा किया है. रूस की हेल्थ मिनिस्ट्री ने घोषणा की है कि उन्होंने कैंसर की वैक्सीन विकसित करने में सफलता हासिल कर ली है और साल 2025 से शुरूआत में रूसी नागिरकों को मुफ्त में लगाई जाएंगी. इस बात की जानकारी रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के महानिदेशक एंड्री काप्रिन ने रेडियो पर दी. डायरेक्टर आंद्रेई ने बताया कि रूस ने कैंसर के खिलाफ अपनी mRNA वैक्सीन विकसित कर ली है. यह वैक्सीन लोगों को कैंसर जोकि एक जानलेवा बीमारी है उससे बचाएगी. रूस की इस खोज को सदी की सबसे बड़ी खोज माना जा रहा है और हेल्थ सैक्टर में बड़ा कदम है. बताया जा रहा है कि वैक्सीन, कैंसर के पैशेंटों को नहीं लगाई जाएगी बल्कि नगारिक को कैंसर होने से बचाने के लिए इस्तेमाल होंगी.
जानकारी मिली है कि अभी इस वैक्सीन का प्री-क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है. वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल से पता चला है कि इससे ट्यूमर के विकास को रोकने में मदद मिलती है. बता दें रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पहले ही कहा था कि रूसी वैज्ञानिक कैंसर के टीका बनाने के बेहद करीब हैं.
ये भी पढ़ें- पंजाब में किसानों का रेल रोको अभियान, तीन घंटे तक रेल की पटरियाें पर बैठकर जताया विराेध
ये भी पढ़ें- भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल हुआ सर्वेक्षण पोत ‘निर्देशक’, हिंद महासागर में बढ़ेगी ताकत
कमेंट