मुंबई: मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा जा रही नाव के समुद्र में अचानक से पलट गई. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई जिनमें 10 आम लोग और तीन नौसेना के जवान शामिल हैं. 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल 101 लोगों को बचा लिया गया है. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने यह जानकारी दी है. नौसेना, भारतीय तटरक्षक और बचाव दल की टीम लापता यात्रियों को खोज रही हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना के बाद राहत और बचाव अभियान तेज करने का आदेश दिया है.
#WATCH | Mumbai Boat Accident | Maharashtra CM Devendra Fadnavis says, "Near Mumbai, at the Butcher Island, a Navy boat collided with 'Neelkamal' passenger vessel at around 3.55 pm. As per the information till 7.30 pm, 101 have been rescued safely and 13 people have died. Among… pic.twitter.com/9hnAeeGpJD
— ANI (@ANI) December 18, 2024
दोपहर में हुए इस हादसे को शिवसेना यूबीटी के विधायक सचिन अहीर ने नागपुर में चल रहे विधानपरिषद में उठाया और मुख्यमंत्री से मामले की जानकारी दिए जाने की मांग की. इस पर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि, ‘हमें रिपोर्ट मिली है कि एलीफेंटा जा रही नीलकमल नाव दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. तत्काल सहायता के लिए नौसेना, तटरक्षक बल, बंदरगाह, पुलिस टीमों की नौकाएं भेजी गई हैं. हम जिला एवं पुलिस प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं, बचाव कार्य अभी भी जारी है. जिला प्रशासन को उन सभी प्रणालियों को बचाव कार्य में लगाने के आदेश दिए गए हैं.
#WATCH | Mumbai Boat accident | Mumbai: The Indian Coast Guard releases the video of the rescue operation of the capsized boat near the Gateway of India.
There were a total of 85 passengers on board including the crew. 80 people have been rescued so far and 5 people are… pic.twitter.com/oTLr4SuaJG
— ANI (@ANI) December 18, 2024
मुंबई नगर निगम सूत्रों ने बताया कि हादसाग्रस्त नीलकमल नामक नाव बुधवार को दोपहर सवा तीन बजे एलीफेंटा पर्यटन स्थल की ओर रवाना हुई थी. नाव एलीफेंटा से करीब तीन किलोमीटर दूर उरन कारंजा के पास थी, उसी समय नेवी की स्पीड बोट ने नाव को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे नाव पलट गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही नौसेना, जेएनपीटी, तटरक्षक बल, येलोगेट पुलिस स्टेशन 3 और स्थानीय मछली पकड़ने वाली नौकाओं की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मैंने साढ़े तीन बजे ये नाव पकड़ी. 10 किलोमीटर अंदर जाने के बाद एक स्पीडबोट ने हमारी नाव को टक्कर मार दी. इसके बाद हमारी नाव में पानी आने लगा. उस वक्त हमारे ड्राइवर ने हमें लाइफ जैकेट पहनने के लिए कह. जब तक मैं ऊपर से नीचे आया और लाइफ जैकेट पहना, तब तक नाव में पानी भर चुका था. मैं लगभग 15 मिनट तक तैरता रहा. तब तक दूसरी नाव आ गई और बचाया. हमारी नाव में छोटे-छोटे बच्चे थे। हमें शुरू में लाइफ जैकेट भी नहीं दी गई, जब नाव में पानी आ गया तो हमें लाइफ जैकेट दी गई.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘कांग्रेस हमेशा से आंबेडकर और संविधान विरोधी पार्टी, भ्रांतियां फैलाना काम’ जमकर बरसे अमित शाह
ये भी पढ़ें- रूस ने कैंसर की वैक्सीन बनाने का किया दावा, रूसी नागरिकों को मुफ्त में लगाएगी सरकार
कमेंट