नई दिल्ली: मुंबई नाव हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताते हुए मृतकों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की तथा घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की. पीएम ने हादसे में मृतकों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की मदद राशि देने का ऐलान किया है.
The Prime Minister has announced an ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF for the next of kin of each deceased in the boat mishap in Mumbai. The injured would be given Rs. 50,000. https://t.co/EPwReaayYk
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार रात एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि मुंबई में नाव हादसा बेहद दुखद है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएं. उन्होंने बताया कि प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान की जा रही है.
The boat mishap in Mumbai is saddening. Condolences to the bereaved families. I pray that the injured recover soon. Those affected are being assisted by the authorities: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 18, 2024
उल्लेखनीय है कि मुंबई बंदरगाह पर बुधवार शाम को हुई नाव दुर्घटना इंजन परीक्षण के दौरान नौसेना के एक जहाज के टकराने से हुई थी, जिसमें अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. गेटवे ऑफ इंडिया से पर्यटकों को लेकर एलिफेंटा द्वीप जा रही दुर्घटनाग्रस्त नाव से अब तक 99 लोगों को बचाया जा चुका है. राहत एवं बचाव कार्य में नौसेना के चार हेलीकॉप्टरों, नौसेना के 11 जहाजों, एक तटरक्षक नाव और समुद्री पुलिस की तीन नावों को लगाया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के लिए JPC का गठन, प्रियंका गांधी और अनुराग ठाकुर समेत 31 सदस्य शामिल
कमेंट